कई स्टेशनों पर घंटों तक फंसी रही ट्रेनें
Advertisement
आदिवासियों ने भूमि अधिग्रहण कानून के खिलाफ खोला मार्चा
कई स्टेशनों पर घंटों तक फंसी रही ट्रेनें नेशनल हाइवे भी किया जाम, आवाजाही बाधित कोलकाता/मालदा/पुरुलिया : केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण कानून के खिलाफ आदिवासियों के आंदोलन से पूरे देश के साथ ही पश्चिम बंगाल के जन जीवन पर भी भारी असर पड़ा. देशभर में आदिवसी संगठन झारखंड दिशोम पार्टी द्वारा आहूत विरोध कार्यक्रम […]
नेशनल हाइवे भी किया जाम, आवाजाही बाधित
कोलकाता/मालदा/पुरुलिया : केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण कानून के खिलाफ आदिवासियों के आंदोलन से पूरे देश के साथ ही पश्चिम बंगाल के जन जीवन पर भी भारी असर पड़ा. देशभर में आदिवसी संगठन झारखंड दिशोम पार्टी द्वारा आहूत विरोध कार्यक्रम के कारण खासकर रेल सेवा तथा सड़क मार्ग पर काफी असर पड़ा.
बंद समर्थकों ने इंद्रबिल, कांटाडिह, मधुकुंडा और मालुका स्टेशनों पर रेलगाड़ियों को रोका. दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, रेल रोको की वजह से आद्रा और चक्रधरपुर मंडलों के अनेक स्टेशनों पर सुबह 6:05 बजे से रेल यातायात अवरुद्ध हुआ. मधुकुंडा में आंदोलन सुबह 11.05 बजे खत्म हुआ, इंद्रबिल में दोपहर 12.50 बजे और कांटाडीह में दोपहर 1.20 बजे आंदोलन को वापस लिया गया. आंदोलन के कारण 08628 रांची-हावड़ा स्पेशल को आद्रा में ही रोक दिया गया और उसे बतौर 08627 वापस रांची लाया गया. 12819 भुवनेश्वर नयी दिल्ली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस जो भुवनेश्वर से सात जनवरी को रवाना हुई उसे वाया टाटानगर-चंडील, मूरी कोटशिला-बोकारो स्टील सिटी-राजाबेड़ा मोड़ दिया गया.
आदिवासियों ने भूमि…
12883 सांतरागाछी-पुरुलिया रूपसी बांग्ला एक्सप्रेस जो सांतरागाछी से आठ जनवरी को रवाना हुई उसे आद्रा डिवीजन में रोक कर वापस बतौर 12884 लाया जायेगा. 12885 शालीमार-भोजूडीह अरण्यक एक्सप्रेस जो आठ जनवरी को शालीमार से रवाना हई उसे आद्रा डिवीजन में रोक कर वापस बतौर 12886 लाया जायेगा. 13301 धनबाद-टाटानगर-सुवर्णरेखा एक्सप्रेस जो धनबाद से आठ जनरवीर को रवाना हुई उसे वाया पुरुलिया-कोटशिला-मूरी चंडील मोड़ दिया गया. 13502 आसनसोल-हल्दिया एक्सप्रेस को खड़गपुर में रोक दिया गया और वह बतौर 13501 खड़गपुर से रवाना हुई. 58661 टाटानगर-हटिया पैसेंजर को पुरुलिया में रोक दिया गया और वह बतौर 58662 पुरुलिया से रवाना होगी.
उत्तर बंगाल में भी आंदोलन का असर पड़ा. सोमवार सुबह छह बजे से ओल्ड मालदा व गाजोल स्टेशन पर पदातिक एक्सप्रेस रुकी रही. काफी देर बाद इस ट्रेन को आगे की ओर रवाना किया गया. मालदा स्टेशन पर ब्रह्मपुत्र मेल सहित चार ट्रेनें रुकी थीं. गौरतलब है कि केंद्र के संशोधित भूमि अधिग्रहण कानून 2017 के मुताबिक जमीन अधिग्रहण के लिए जमीन मालिक की अनुमति की आवश्यकता नहीं होगी. साथ ही बहुफसली जमीन भी ली जा सकेगी. सरकारी निर्धारित कीमत पर ही जमीन मालिकों की जमीन ली जायेगी. इसके लिए अदालत में भी कोई सुनवाई नहीं होगी. जिसके विरोध में झारखंड दिशोम पार्टी व आदिवासी सेंगल अभियान कमेटी की ओर से सोमवार को देशभर में बंद बुलाया गया.
सड़क परिवहन व्यवस्था चरमरायी
इधर, मालदा जिले के गाजोल में राष्ट्रीय राजमार्ग पर आदिवासियों का विरोध प्रदर्शन व सड़क जाम काफी देर तक जारी रहा. इस वजह से आम यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. एक तरफ रायगंज-सिलीगुड़ी व मालदा जानेवली सभी बस, ट्रक समेत वाहनों की आवाजाही ठप हो गयी. साथ ही 34 व 31 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया गया. जानकारी अनुसार, उत्तर दिनाजपुर जिले के करणदीघी में भी राष्ट्रीय राजमार्ग पर आदिवासियों का विरोध प्रदर्शन और सड़क अवरोध कार्यक्रम चला.
इस वजह से आम यात्रियों से लेकर वाहन चालक हलकान हो रहे थे. दालखोला और इस्लामपुर में सड़क अवरोध के चलते अलुआबाड़ी, दालखोला और किशनगंज रेलवे स्टेशन पर सरायघाट एक्सप्रेस और राजधानी एक्सप्रेस घंटों तक रूकी रही. इसके अलावा कटिहार-सिलीगुड़ी डीएमयू समेत कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का आवागमन भी बाधित रहा. उधर, रायगंज-सिलीगुड़ी और मालदा जाने वाली बसें और ट्रकों के आवागमन को आंदोलनकारियों ने रोक दिया था.
दालखोला स्टेशन सूत्र के अनुसार रेल रोको आंदोलन के चलते हावड़ा से गुवाहाटी जाने वाली सरायघाट एक्सप्रेस को सुधानी स्टेशन पर, अप शताब्दी एक्सप्रेस को किशनगंज स्टेशन पर, डाउन पुरी-कामाख्या एक्सप्रेस को सूर्यकमल स्टेशन पर, राधिकापुर से सिलीगुड़ी जाने वाली डीएमयू पैंसेजर को कालियागंज स्टेशन पर सिलीगुड़ी-बालुरघाट एक्सप्रेस को पांजीपाड़ा पर, डाउन मालदा पैसेंजर को गाइसल स्टेशन पर, जम्मू से गुवाहाटी लोहित एक्सप्रेस को तेलतला स्टेशन पर, गुवाहाटी से हावड़ा जाने वाली सरायघाट एक्सप्रेस को अलुआबाड़ी स्टेशन पर, राजधानी एक्सप्रेस को पांजीपाड़ा स्टेशन पर रोका गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement