13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिक्शन मोड़ से कोयला डिपो जाने में लगता है डर

तीन मोहल्ले तीन दर्द एनसी चटर्जी रोड में बरसात में सड़क पर बहता है नाला का पानी, कभी-कभी सूखे दिन में भी नकुलचंद्र लेन में सड़क पूरी तरह जर्जर, पाइप बिछाने के बाद से टूटी-फूटी ही छोड़ दिया रासबिहारी लेन में पेयजल संकट भागलपुर : भीखनपुर त्रिमूर्ति चौराहा से लेकर डिक्शन मोड़-कोयला डिपो तक फैले […]

तीन मोहल्ले तीन दर्द

एनसी चटर्जी रोड में बरसात में सड़क पर बहता है नाला का पानी, कभी-कभी सूखे दिन में भी
नकुलचंद्र लेन में सड़क पूरी तरह जर्जर, पाइप बिछाने के बाद से टूटी-फूटी ही छोड़ दिया
रासबिहारी लेन में पेयजल संकट
भागलपुर : भीखनपुर त्रिमूर्ति चौराहा से लेकर डिक्शन मोड़-कोयला डिपो तक फैले वार्ड 36 में इन दिनों मिलीजुली समस्या है. सबसे बड़ी समस्या डिक्शन मोड़ से लेकर कोयला डिपो तक का खतरनाक नाला है. इस नाले में वार्ड के लोगों के साथ-साथ आम राहगीर गिरते रहते हैं. कहीं भी न नाला पर ढक्कन और न ही नाला को व्यवस्थित किया गया है. विभिन्न मोहल्ले में पानी निकासी की समस्या भी कम नहीं है. 10 माह पहले वार्ड के एनसी चटर्जी रोड व राधा देवी रोड में सप्लाइ पानी गंदा आने से लोग बीमार पड़ चुके हैं. यहां पर निरंतर सफाई का अभाव है.
वार्ड के गली-मोहल्ले : वार्ड में मुंदीचक, भीखनपुर मुसलिम टोला, सियारामनगर, नया टोला, एक नंबर गुमटी लेन, जीएम मुखर्जी लेन, एनसी चटर्जी लेन, जानकीप्रसाद लेन, नकुलचंद लेन, राधा देवीलेन, नीम गाछ गली, आर बाखला गली, ट्रांसपोर्ट गली, खटीक टोला आते हैं. नेत्रहीन विद्यालय इसी वार्ड में है.
क्या कहते हैं वार्ड के लोग
पहले पानी की बहुत दिक्कत थी. अब सप्लाइ पानी आ रहा है. बहुत पहले बनी सड़क को कच्ची नाली के साथ व्यवस्थित नहीं किया गया. इससे सूखे दिन में भी नाला जाम हो जाता है और पानी बहने लगता है.
रजनी देवी, एनसी चटर्जी रोड
डेढ़ साल पहले जब चापाकल लगाया, तो कुछ दिनों तक गंदा पानी आया. फिर पानी आना बंद हो गया. इससे यहां पर चापाकल सफेद हाथी बना हुआ है. नाली का पानी सड़क पर बहता है.
निर्मला देवी, मुंदीचक
नकुलचंद्र लेन की सड़क 1995 में आमलोगों की मदद से बनायी गयी थी. पाइप बिछाने के दौरान सड़क तोड़ दी गयी. इसके बाद सड़क को ठीक नहीं कराया गया. कोयला डिपो के पास नाला में दुर्घटना होती रहती है.
संजय कुमार, नकुलचंद्र लेन
मुंदीचक राधा देवी लेन में नाला नहीं बना है. साथ ही सड़क पर गंदगी फैली रहती है. बरसात में पूरा सड़क कीचड़ से बजबजाता है.
कुंदन कुमार, राधा देवी लेन
क्या कहते हैं जिम्मेवार
सामान्य बोर्ड की बैठक में नाला निर्माण को लेकर प्रस्ताव पारित हो चुका है. पहले टेंडर हो चुका था. संवेदक को काम सौंपा जा चुका था. तकनीकी गड़बड़ी के कारण पैसा वापस हो गया और निर्माण कार्य रुक गया. राधा देवी लेन में फरवरी में नाली निर्माण कराया जायेगा. एनसी चटर्ची रोड का नाला बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. पैन इंडिया से जलापूर्ति करा रहे हैं.
प्रमोद लाल, पार्षद, वार्ड 36
डेढ़ साल से नहीं बना नाला
नाला के बगल से हजारों यात्री रोज गुजरते हुए कोसते हैं. कैसा शहर है और किस मोहल्ले में यह नाला है, जिसे वर्षों से नहीं बनाया गया है. महीने में चार से पांच लोग इस नाला में गिर जाते. जबकि 60 लाख की योजना का टेंडर हो चुका है. फिर भी डिक्शन मोड़ का नाला नहीं बनाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें