Advertisement
इन छह सवालों का दें जवाब, शहर की सुधरेगी स्वच्छता रैंकिंग
कैसे होगा सुधार ? – स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 शुरू हो चुका है, अपनी खराब रैंकिंग का दाग धोने का मौका, लेकिन दिख रही निगम की उदासीनता पटना : स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 शुरू हो चुका है. नगर निगम को इस बार पूरे जोर शोर से भाग लेना है. निगम के पास चुनौती है कि बीते दो […]
कैसे होगा सुधार ?
– स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 शुरू हो चुका है, अपनी खराब रैंकिंग का दाग धोने का मौका, लेकिन दिख रही निगम की उदासीनता
पटना : स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 शुरू हो चुका है. नगर निगम को इस बार पूरे जोर शोर से भाग लेना है. निगम के पास चुनौती है कि बीते दो सर्वेक्षण में अपनी खराब रैंकिंग का दाग धो दे .
इस बार बेहतर प्रदर्शन कर कम से कम अंडर 50 शहरों में स्थान लाया जाये, लेकिन नगर निगम के हालात दूसरे हैं. निगम के निजाम (नगर आयुक्त) बदलने का असर साफ दिखने लगा है. सर्वेक्षण को लेकर अभी तक निगम की ओर से कोई विशेष प्रसार प्रसार नहीं किया जा रहा है.
निगम न ही स्वच्छता एप को डाउन लोड करने के लिए आम लोगों के बीच अभियान चला रहा है और न ही स्वच्छ सर्वेक्षण की वेबसाइट पर लोगों को फीडबैक देने की अपील की जा रही है. इसके अलावा निगम उस नंबर का भी प्रचार प्रसार नहीं कर रहा है, जिस पर लोग मिस्ड कॉल देकर छह सवालों पर अपना जवाब दे सकें. इस तीनों माध्यमों पर नगर निगम को प्रचार करना जरूरी है. गौरतलब है कि सिर्फ निगम मुख्यालय में बैनर लगाकर छोड़ दिया गया है. फील्ड में कुछ भी विशेष नहीं किया जा रहा है.
कुल चार हजार अंक में ऐसे मिलेगा नंबर : इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण चार हजार अंक का है. इसमें विभिन्न कामों पर अंक निर्धारित किया गया है. ओडीएफ पर 1200 अंक दिया जायेगा.
ठोस कचरा प्रबंधन में भी 12 सौ अंक दिया जायेगा. इसके अलावा कचरा प्रसंस्करण व निपटारा करने की प्रक्रिया में एक हजार अंक दिया जायेगा. सूचना शिक्षा व संचार में चार हजार का पांच फीसदी अंक मिलेगा. इसके अलावा नवाचार व कार्य क्षमता विस्तार में अंक है. इसके अलावा लोगों के सवाल जवाब, एप व वेबसाइट पर फीडबैक का 1400 अंक निर्धारित किया गया है.
इन सवालों पर दें जवाब, तो एेसे मिलेगा नंबर
अब स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर आप को 1969 नंबर पर मिस्ड कॉल करना है. इसके बाद उधर से आप पर कॉल आयेगा. फिर प्रतिनिधि से बात करने के लिए आप को दो डायल करना होगा. हिंदी अंग्रेजी के विकल्प के बाद आप से एक एक कर छह सवाल पूछे जायेंगे. अब आप इन सवालों के जवाब में सही जवाब देते हैं तो अब को इस सवाल पर इतना नंबर दिया जायेगा.
सवाल- क्या आप जानते हैं कि आप का शहर स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में भाग ले रहा है.
जवाब- अगर हां, तो 175 अंक मिलेगा.
सवाल- क्या आपका क्षेत्र पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष अधिक साफ है.
जवाब- अगर हां, तो 175 अंक मिलेगा.
सवाल- इस साल क्या आपने सार्वजनिक क्षेत्रों में कूड़े के डिब्बे का उपयोग करना शुरू कर दिया है.
जवाब- अगर हां, तो 150 अंक मिलेगा.
सवाल- क्या इस वर्ष अपने घर से अलग-अलग कूड़ा (गीला व सूखा) संग्रहण कार्य से संतुष्ट हैं.
जवाब- अगर हां, तो 175 अंक मिलेगा.
सवाल- क्या लगता है कि बीते वर्ष की तुलना में खुले में शौच करने वालों की संख्या कम हुई है.
जवाब- अगर हां, तो 150 अंक मिलेगा.
सवाल- क्या सामुदायिक शौचालय या सार्वजनिक शौचालय अब अधिक साफ और सुलभ है.
जवाब- अगर हां, तो 175 अंक मिलेगा.
– करेंगे प्रचार: स्वच्छता सर्वेक्षण के नोडल पदाधिकारी विशाल आनंद ने बताया कि रेडियो, अखबार से लेकर शहर में बैनर पोस्टर लगाकर सर्वेक्षण में फोन करने, स्वच्छता एप को डाउनलोड करने व वेबसाइट पर फीडबैक देने की अपील की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement