एसपी, एसडीओ समेत अन्य पदाधिकारियों ने किया उद्घाटन
Advertisement
शहर के प्रमुख 3 स्थानों की सीसीटीवी कैमरे से निगरानी सरायकेला
एसपी, एसडीओ समेत अन्य पदाधिकारियों ने किया उद्घाटन चैंबर ऑफ कॉमर्स के सहयोग से लगाये गये सीसीटीवी कैमरे सरायकेला : चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा सुरक्षा-व्यवस्था के तहत शरह के तीन प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. सोमवार को एसपी चंदन कुमार, एसडीओ संदीप कुमार दुबे, एसडीपीओ अविनाश कुमार एवं डीएसपी दीपक कुमार ने […]
चैंबर ऑफ कॉमर्स के सहयोग से लगाये गये सीसीटीवी कैमरे
सरायकेला : चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा सुरक्षा-व्यवस्था के तहत शरह के तीन प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. सोमवार को एसपी चंदन कुमार, एसडीओ संदीप कुमार दुबे, एसडीपीओ अविनाश कुमार एवं डीएसपी दीपक कुमार ने उक्त सीसीटीवी कैमरों का उद्घाटन किया. मौके पर एसपी श्री सिन्हा ने कहा कि शहरी क्षेत्र की विधि-व्यवस्था को लेकर चैंबर ऑफ कॉमर्स की गयी पहल सराहनीय है. इस दौरान एसडीओ व एसडीपीओ समेत चैंबर के अध्यक्ष प्रदीप कुमार चौधरी, सचिव मनोज चौधरी ने भी अपने विचार रखे.
ये कैमरे गैरेज चौक, बिरसा चौक व अनुमंडल कार्यालय के पास लगाये गयें हैं. मौके पर चैंबर के प्रेमचंद्र अग्रवाल, ललित चौधरी, सुमित चौधरी, रूपेश साहू, प्रेम अग्रवाल, ओम प्रकाश अग्रवाल, सुनील सेकसरिया, जितेंद्र अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, रतन चौधरी, अमित अग्रवाल, जनक गोयल, कोलू मोदक, पिंटू मोदक, चितरंजन दे, सहित व्यापारिक प्रतिनिधि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement