सोमवार इस मौसम का सबसे सर्द दिन रहा
जमशेदपुर : शहर में ठंड का कहर जारी है. सोमवार को सर्दी का इस साल का अब तक का रिकॉर्ड टूट गया. सोमवार इस मौसम का सबसे सर्द दिन रहा. तापमान गिरकर 6.3 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. साथ ही सुबह हवा चल रही थी, जिससे ठंड काफी महसूस हुई. मौसम विभाग के अनुसार अभी तीन दिन यही स्थिति रहेगी. समय-समय पर हवा चलने से कनकनी रहेगी. मौसम विभाग की अोर से अलर्ट भी जारी किया गया है.
विभाग के अनुसार सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान 25.0 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 6 डिग्री कम था. जिस प्रकार से तापमान लगातार गिरता जा रहा है, इससे खास तौर पर बच्चों को सुरक्षित रहने की जरूरत है. छोटे बच्चों की सहूलियत को देखते हुए ही जिला प्रशासन की अोर से नर्सरी से पांचवीं तक के बच्चों को छुट्टी दे दी है.
सोमवार को छठी क्लास से लेकर बारहवीं तक के बच्चों की क्लास 10 बजे लगी. दोपहर 2 बजे उनकी छुट्टी हुई. 10 जनवरी तक पांचवीं क्लास की कक्षाएं सस्पेंड रहेंगी. 11 जनवरी को मौसम के हिसाब से प्रशासन फैसला लेगा.