मुंबई : बॉलीवुड के महान कलाकार दिलीप कुमार और उनकी पत्नी सायरा बानो की शिकायत पर मुंबई पुलिस ने बिल्डर समीर भोजवानी के खिलाफ कार्रवाई की है. मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने न सिर्फ केस दर्ज किया बल्कि त्वरित कार्रवाई करते हुए बिल्डर के ऑफिर पर छापा मारा .
सायरा बानो ने इस मामले में पुलिस से शिकायत करने के साथ- साथ मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को चिट्ठी भी लिखी थी. इस चिट्ठी में उन्होंने पूरे मामले का जिक्र करते हुए लिखा था कि समीर भोजवानी उनका मकान फरजी दस्तावेजों के दम पर हथियाना चाहता है. सायरा ने इसका भी जिक्र किया था कि वह खुद को राजनीतिक रूप से मजबूत बताता है और उन्हें घर खाली करने की धमकी दे रहा है.