सेफ ड्राइव- स्टे एलाइव, बीएसएल का सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह 11 से
17 जनवरी तक तरह-तरह का होगा जागरूकता कार्यक्रम
बीएसएल सुरक्षा अभियंत्रण विभाग का आयोजन
बोकारो : सुरक्षित चलिए-जीवन बचाइये… सड़क पर आये दिन हो रही दुर्घटना को कम करने के उद्देश्य से बीएसएल का सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह 11 जनवरी से शुरू होगा. नाटक, लेख, चित्रकला, स्लोगन व हेलमेट-सीट बेल्ट चेकिंग के जरिये लोगों को जागरूक किया जायेगा. कार्यक्रम बीएसएल विभिन्न विभागों के अलावा मुख्य चौक-चौराहा, मार्केट प्लेस व स्कूल में आयोजित किया जायेगा, ताकि लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिल सके.
सीइओ करेंगे शुरुआत : कार्यक्रम की शुरुआत बीएसएल प्रशासनिक भवन से होगा. सुरक्षा रथ को सीइओ के झंडा दिखायेंगे.
अधिकारी सुरक्षा शपथ लेंगे. चार पहिया वाहनों को गेट पास जारी किया जायेगा. इसके बाद राम मंदिर-01, पत्थरकट्टा चौक व सिटी सेंटर होते हुए बाइक रैली निकाली जायेगी. रैली में सुरक्षा विभाग के कर्मी शामिल रहेंगे. राम मंदिर व सिटी सेंटर में जागरूकता संबंधी सुरक्षा नाटक पेश किया जायेगा.