Advertisement
शहर के उद्यमी का पुत्र कोलकाता के होटल में मृत मिला
जमशेदपुर/कोलकाता : जमशेदपुर के उद्यमी विनोद खुल्लर के बेटे उत्सव खुल्लर का शव रविवार को कोलकाता के एक होटल के कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला. पुलिस ने घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है . लेकिन मौत की वजह का पता नहीं चला है. बिष्टुपुर के धातकीडीह बेल्डीह लेक रोड स्थित […]
जमशेदपुर/कोलकाता : जमशेदपुर के उद्यमी विनोद खुल्लर के बेटे उत्सव खुल्लर का शव रविवार को कोलकाता के एक होटल के कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला. पुलिस ने घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है
.
लेकिन मौत की वजह का पता नहीं चला है. बिष्टुपुर के धातकीडीह बेल्डीह लेक रोड स्थित बंग्ला नंबर 12 में रहने वाले उद्यमी विनोद खुल्लर के बेटे उत्सव खुल्लर (35) ने कोलकाता के एजेसी बोस रोड स्थित होटल फ्लेवर्स इन के कमरा नंबर 201 में फांसी लगाकर जान दे दी. पुलिस ने उसके कमरे से हस्तलिखित सुसाइड नोट बरामद किया है, जिसमें उसने अपनी आत्महत्या के लिए किसी को जिम्मेवार नहीं बताया है.
होटलकर्मियों से घटना की खबर पाकर शेक्सपीयर सारनी थाने की पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर एसएसकेएम अस्पताल ले गयी जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. होटल स्टाफ के अनुसार, उत्सव ने शनिवार शाम 6 बजे चेक इन किया था. रविवार सुबह होटलकर्मी जब चाय लेकर गये तो उसने दरवाजा नहीं खोला. कई बार फोन करने के बावजूद जब कोई जवाब नहीं मिला तो होटलकर्मियों ने पुलिस को सूचना दी और डुप्लीकेट चाबी से दरवाजा खोला.
कमरे में उत्सव का शरीर रस्सी के सहारे पंखे से लटका हुआ पाया गया. दूसरी तरफ कोलकाता पुलिस ने उत्सव के परिवार वालों के संपर्क साधने के लिए बिष्टुपुर पुलिस से संपर्क किया. बिष्टुपुर पुलिस के जरिये घटना की जानकारी उत्सव के घरवालों तक पहुंची. रविवार की रात को कोलकाता पुलिस के निर्देश पर परिवार के लोगों ने शव रिसीव करने के लिए बिष्टुपुर थाने से एनओसी प्राप्त किया. वे लोग सोमवार को सुबह कोलकाता शव लेने के लिए रवाना होंगे.
उत्सव खुल्लर अविवाहित था और वह शनिवार की सुबह घर से कोलकाता गया था. उनके पिता विनोद खुल्लर की जुगसलाई में जमशेदपुर मेटल इंडस्ट्रीज के नाम से कंपनी है. परिवारिक सूत्र बताते हैं कि वह कंपनी के काम से कोलकाता गया था. सूचना पाकर उत्सव के दोस्त व परिवार के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे हुए थे. आत्महत्या के कारणों की जानकारी नहीं हो पायी है. उत्सव परिवार का छोटा बेटा था. उत्सव का बड़ा भाई कर्नाटक में रहता है. वह सोमवार को सुबह की फ्लाइट से रांची होते हुए जमशेदपुर पहुंचेगा.
सुसाइड नोट व होटल का िबल चुकाने के िलए दस हजार रुपये मिले
उत्सव के कमरे में कोलकाता पुलिस को सुसाइड नोट मिला है. सुसाइड नोट में लिखा है कि मेरे मौत के पीछे कोई जिम्मेदार नहीं है. दूसरी ओर, पास के टेबल पर कागज का एक पर्चा मिला है, जिसमें दो हजार रुपये के पांच नोट कुल मिलाकर 10 हजार रुपये रखे हुए थे. उस पर्चे पर लिखा था: होटल का बिल व अन्य खर्च इस रुपये से चुका दिया जाये.
शनिवार की शाम में बात हुई थी परिवार वालों से. परिवारिक सूत्रों के मुताबिक उत्सव ने कोलकाता पहुंचने के बाद शनिवार की शाम को आखिरी बात परिवार वालों से की थी. उसने कहा था कि वह ठीक-ठाक पहुंच गया है और मंगलवार तक लौट आयेगा. इस बीच रविवार को उसकी मौत की खबर परिवार वालों तक पहुंच गयी. सोमवार को उत्सव का शव कोलकाता से शहर लाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement