8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे ट्रैक पर मिला ससुराल आये युवक का शव, सनसनी

केंदुआ. बसेरिया हाल्ट-तेतुलमारी लिंक लाइन के समीप रेलवे ट्रैक पर रविवार की सुबह एक युवक का शव पाया गया. मृतक की पहचान गिरिडीह जिला के जमुआ थाना के देवरी गांव निवासी रामकिशुन यादव के पुत्र विपिन कुमार (30) के रूप में की गयी. पहचान मृतक के ससुर बसेरिया यादव बस्ती निवासी दूध कारोबारी शंकर यादव […]

केंदुआ. बसेरिया हाल्ट-तेतुलमारी लिंक लाइन के समीप रेलवे ट्रैक पर रविवार की सुबह एक युवक का शव पाया गया. मृतक की पहचान गिरिडीह जिला के जमुआ थाना के देवरी गांव निवासी रामकिशुन यादव के पुत्र विपिन कुमार (30) के रूप में की गयी. पहचान मृतक के ससुर बसेरिया यादव बस्ती निवासी दूध कारोबारी शंकर यादव व उनके पुत्र रवि कुमार ने की. रवि ने बताया कि शनिवार की शाम ही उसका बहनोई विपिन ससुराल पहुंचा था.
रविवार की सुबह आठ बजे के लगभग दुहाली कार्य के दौरान उसे शव बरामद होने की सूचना मिली तो वह घटनास्थल पहुंचा. रवि ने बताया कि विपिन कुमार से वर्ष 2011 में ही उसकी छोटी बहन सरिता देवी की शादी हुई थी. एक माह पूर्व ही सरिता तबीयत खराब होने पर बसेरिया स्थित अपने मायके भाई के साथ आई है. गोंदूडीह पुलिस व कुसुंडा जीआरपी,आरपीएफ घटनास्थल पहुंच मामले की जांच की. कुछ देर तक क्षेत्र को लेकर संशय बना रहा. लेकिन अंततः कुसुंडा जीआरपी ने मृतक के ससुरालवालों की मदद से शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. रेल पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है. हालांकि मृतक के परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं.
रेलवे सूत्रों की माने तो शनिवार की शाम से सुबह 8 बजे तक आधा दर्जन से ज्यादा मालगाड़ी व कई इंजन तेतुलमारी लिंक लाइन से गुजरे हैं. सुबह में रेलवे ट्रैक पर शव होने की बात सामने आयी. कंट्रोल रूम को रेलकर्मियों द्वारा सूचना दी गयी. लेकिन रेलकर्मियों को शव का पता नहीं चला. पुनः लगभग लगभग 10-11 बजे लोगों की भीड़ व कुसुंडा जीआरपी, गोंदूडीह ओपी प्रभारी जयोतिष कुमार जायसवाल के पहुंचने पर शव को रेल लाइन से हटाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें