Advertisement
बिहार : ऑटो व ट्रक की टक्कर में दो की मौत
सड़क दुर्घटना. कोहरे व वाहनों की तेज रफ्तार से गयी कई लोगों की जान दाउदनगर (औरंगाबाद) : तेज रफ्तार और घने कोहरे के कारण रविवार की सुबह दाउदनगर-औरंगाबाद (एनएच 139) सड़क पर ऑटो व ट्रक की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गयी. वहीं, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को […]
सड़क दुर्घटना. कोहरे व वाहनों की तेज रफ्तार से गयी कई लोगों की जान
दाउदनगर (औरंगाबाद) : तेज रफ्तार और घने कोहरे के कारण रविवार की सुबह दाउदनगर-औरंगाबाद (एनएच 139) सड़क पर ऑटो व ट्रक की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गयी. वहीं, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को दाउदनगर पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से दो लोगों को बाहर रेफर कर दिया गया. इनमें एक की हालत गंभीर है. घटना मुस्लिमाबाद के पास की है.
इस हादसे की चपेट में आये सभी युवक एक ही गांव हसपुरा थाना क्षेत्र के महुआड़ डिहुरी के बताये जाते हैं. मारनेवालों में 19 वर्षीय शशिभूषण कुमार व 18 वर्षीय सुजीत कुमार हैं. वहीं, घायलों में अजय कुमार, संतोष कुमार और राकेश कुमार हैं. इनमें राकेश और अजय को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है.
दुर्घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर भाग निकला. हालांकि, इस दौरान ट्रक का नंबर प्लेट टूट कर गिर गया, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को भी जब्त कर लिया गया है. ऑटो चालक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पायी है.
जानकारी के अनुसार, सभी दिल्ली में रह कर काम करते थे और रविवार की सुबह अनुग्रह नारायण स्टेशन पर ट्रेन से उतर कर अपने गांव जाने के लिए एक ऑटो को रिजर्व किया था. इस दौरान मुस्लिमाबाद गांव के पास दाउदनगर की ओर से आ रहे एक ट्रक ने ऑटो में धक्का मार दिया. दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर सड़क के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया.
काफी दूरी तक वाहनों की कतार लगी रही. सूचना पर मृतक के परिजन व रिश्तेदार घटनास्थल पर पहुंच गये. इस दौरान दाउदनगर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. बीडीओ अशोक प्रसाद ने मृतकों के परिजनों को पारिवारिक लाभ के तहत सहायता के रूप में 20 हजार रुपये प्रदान किये. मृतकों के परिजनों व रिश्तेदारों ने आपदा राहत के तहत चार लाख रुपये मुआवजा देने की मांग को लेकर सड़क जाम कर दी.
एसडीओ अनीस अख्तर व एसडीपीओ संजय कुमार ने ग्रामीणों को समझा कर शांत कराया. बाद में पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया. इस दौरान करीब चार घंटे तक सड़क जाम रहा. घटना के संबंध में मृतक शशिभूषण कुमार के पिता कमलेश प्रसाद के बयान पर एक प्राथमिकी दाउदनगर थाने में दर्ज की गयी है.
बस-ट्रक की टक्कर में नेपाल जा रहे 35 यात्री घायल
गोपालगंज. मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने के लिए यात्रियों को लेकर नेपाल जा रही बस ने रविवार की देर शाम ट्रक में टक्कर मार दी. नगर थाना क्षेत्र के बंजारी में एनएच 28 पर हुए इस हादसे में 35 यात्री घायल हो गये.
स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने पांच घायलों की हालत गंभीर बतायी है. सभी घायल गोपालपुर थाना क्षेत्र के सेमरा, अहिरौली व यूपी के देवरिया व गोरखपुर जिले के रहनेवाले बताये गये हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गोरखपुर से चली निखिल बस करीब 55 यात्रियों को लेकर गोपालगंज होते हुए नेपाल के लहान जा रही थी.
बंजारी के समीप बबलू पेट्रोलियम के पास एनएच 28 पर पहले से खराब होने के कारण खड़े ट्रक में बस की टक्कर हो गयी. हादसे में करीब 35 लोग घायल हो गये. हादसे की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी. नगर इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. लापरवाही करनेवाले चालक पर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement