19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रमाण पत्र का सत्यापन, सुधार व अन्य कार्य भी होगा ऑनलाइन

एक दिन में हो सकेगा प्रमाण पत्र सत्यापन व रिकार्ड में सुधार का काम शिक्षक व विद्यार्थियों को नहीं लगाना होगा अब जैक कार्यालय का चक्कर रांची : राज्य के शिक्षक व विद्यार्थियों को अब अपने कार्यों के लिए झारखंड एकेडमिक काउंसिल का का चक्कर नहीं लगाना होगा. पंजीयन व परीक्षा फॉर्म जमा करने से […]

एक दिन में हो सकेगा प्रमाण पत्र सत्यापन व रिकार्ड में सुधार का काम
शिक्षक व विद्यार्थियों को नहीं लगाना होगा अब जैक कार्यालय का चक्कर
रांची : राज्य के शिक्षक व विद्यार्थियों को अब अपने कार्यों के लिए झारखंड एकेडमिक काउंसिल का का चक्कर नहीं लगाना होगा. पंजीयन व परीक्षा फॉर्म जमा करने से संबंधित कार्य के ऑनलाइन होने के बाद इस वर्ष प्रमाण पत्र सत्यापन, प्रमाण पत्र में सुधार समेत अन्य सभी कार्यों को ऑनलाइन कर दिया जायेगा. इसकी प्रक्रिया भी लगभग पूरी कर ली गयी है. प्रमाण पत्र सुधार के लिए विद्यार्थियों को फिलहाल महीनों जैक कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है.
विशेष परिस्थिति में विद्यार्थियों को 24 घंटे के अंदर प्रमाण पत्र में सुधार का भी अवसर दिया जायेगा. इसके अलावा एक सप्ताह के अंदर सामान्य परिस्थिति में भी प्रमाण पत्र रिकार्ड में सुधार का कार्य पूरा कर लिया जायेगा. प्रमाण पत्र सत्यापन भी अब 24 घंटे के अंदर हो सकेगा. सत्यापन की जानकारी भी ऑनलाइन दी जायेगी. इसके लिए सभी रिकार्ड के कंप्यूटराइजेशन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. वर्ष 2018 अंत तक जैक के पूर्ण कंप्यूटराइजेशन का कार्य भी पूरा कर लिया जायेगा.
दस से जमा होगा मैट्रिक का परीक्षा फॉर्म : मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा 2018 के लिए परीक्षा फॉर्म जमा करने की तिथि घोषित कर दी गयी है. इस वर्ष परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन जमा लिया जायेगा.
दोनों परीक्षा के लिए फॉर्म जैक की वेबसाइट www.jac.nic.in एवं www.jac.jharkhand.gov.in पर फॉर्म उपलब्ध होगा. मैट्रिक का परीक्षा फॉर्म दस से 17 जनवरी तक बिना विलंब शुल्क के एवं विलंब शुल्क के साथ 18 से 20 जनवरी तक जमा होगा. मैट्रिक परीक्षा में शामिल वैसे पूर्ववर्ती परीक्षार्थी, जिनके तीन वर्ष पंजीयन की अवधि समाप्त हो गयी है, उनका भी फिर से पंजीयन आॅनलाइन होगा. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने पंजीयन स्लिप में सुधार का एक और अवसर दिया है. पंजीयन में सुधार के लिए वेबसाइट पर दो प्रपत्र दिये गये हैं.
इस वर्ष से मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा के पंजीयन व परीक्षा फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन कर दी गयी है. इससे स्कूल-कॉलेज के प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों को काफी सुविधा हुई है. उन्हें अब पंजीयन व परीक्षा फॉर्म जमा करने संबंधित काम को लेकर जैक नहीं आना होगा.
इससे समय व पैसे दोनों की बचत होगी. शिक्षण संस्थानों में पठन-पाठन पर इसका सकारात्मक असर पड़ेगा. प्रमाण पत्र सत्यापन व रिकॉर्ड में सुधार का कार्य में जल्द ऑनलाइन किया जायेगा. इसकी प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है.
डॉ अरविंद प्रसाद सिंह, जैक अध्यक्ष
13 से जमा होगा इंटर का परीक्षा फॉर्म
इंटर परीक्षा 2018 का परीक्षा फॉर्म 13 जनवरी से जमा होगा. 20 जनवरी तक बिना विलंब शुल्क के फॉर्म जमा होगा. 21 से 24 जनवरी तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन जमा लिया जायेगा. इंटर में भी पंजीयन में सुधार का एक और अवसर परीक्षार्थियों को दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें