22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनोज कुमार की फैमिली बनी नंबर वन

सभी वर्गों के लिए प्रतियोगिताएं आयोजित रांची : प्रभात खबर का प्रेमसंस मोहल्ला इवेंट का आयोजन रविवार को डिप्टी पाड़ा स्थित सुवंश झा इनक्लेव में हुआ. साल के पहले रविवार को हुए इस आयोजन में अपार्टमेंट के लोगों ने उत्साह के साथ भागीदारी की. इस अवसर पर बच्चे, बड़े अौर महिलाअों के लिए पेंटिंग, डांस, […]

सभी वर्गों के लिए प्रतियोगिताएं आयोजित
रांची : प्रभात खबर का प्रेमसंस मोहल्ला इवेंट का आयोजन रविवार को डिप्टी पाड़ा स्थित सुवंश झा इनक्लेव में हुआ. साल के पहले रविवार को हुए इस आयोजन में अपार्टमेंट के लोगों ने उत्साह के साथ भागीदारी की. इस अवसर पर बच्चे, बड़े अौर महिलाअों के लिए पेंटिंग, डांस, पासिंग द बॉल, बैलून फोड़ो, महिलाअों के लिए मेमोरी गेम, म्यूजिकल चेयर, पासिंग द बॉल, बॉल बैलेसिंग, क्विज, फैमिली नंबर वन, क्वाइन बैलेसिंग जैसे मनोरंजक इवेंट्स हुए.
सबसे ज्यादा फैमिली मेंबर के साथ आने अौर भागीदारी के लिए मनोज कुमार मोदी की फैमिली को नंबर वन चुना गया. इस कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक प्रेमसंस मोटर्स, सह प्रायोजक प्रेमसंस होंडा अौर गिफ्ट प्रायोजक लवसंस मॉल थे. इस अवसर पर प्रेमसंस मोटर्स बरियातू की अोर से अजय कुमार अौर लवसंस मॉल की अोर से मोजिबल हसनत उपस्थित थे.
प्रतियोगिताअों के विजेता
ड्राइंग (जूनियर) : सुषमा, आरव आशुतोष, विराट कुमार
ड्राइंग (सीनियर) : शुभम सिन्हा, साहित कुमार सिन्हा अौर आश्का मिश्रा. सांत्वना पुरस्कार : खुशी मोदी, सानिका मोदी.
बैलून फोड़ो : सुषमा, सानिका, आश्का
डांस एंड फ्रिज : खुशी, आश्का, सानिका. सांत्वना : कुलसुम
पासिंग द बॉल (बाल वर्ग) : आश्का, कुलसुम, खुशी
मेमोरी गेम : नीता, शशि, काजल.
पासिंग द बॉल (महिलाएं) : सुझा झा, शशि, प्रेमा
डांस : आश्का, खुशी, सानिका, सांत्वना : कुलसुम, रिशू.
क्वाइन बैलेंसिंग : जीवन कुमार महतो, रंजय यादव, निर्मल कुमार.
म्यूजिकल चेयर (महिलाएं) : सुमन, रिंकू, सुधा झा
बॉल बैलेंसिंग (महिलाएं) : काजल, रिंकू, रीना
फैंसी ड्रैस (बाल वर्ग) : आश्का, खुशी, कुलसुम, सांत्वना : सानिका, सुषमा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें