सहरसा : बिहार के सहरसा में सदर थाना क्षेत्र के सहरसा बस्ती में बड़े भाई मो. सरफुद्दीन द्वारा छोटे भाई मो. जाबिर की हत्या पारिवारिक अंतर्कलह में करने का मामला सामने आया है. मृतक के पिता मो. शब्बीर व बहन ने पुलिस को दिये बयान में हत्या की बात कही है. मृतक खस्सी बकरी का व्यापार करता था. सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी, पुअनि कमलेश सिंह, सअनि जितेंद्र पांडेय सहित अन्य मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया.
इससे पूर्व हत्या या आत्महत्या को लेकर संशय बरकरार था. पुलिस ने जब शव को लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए शव को वाहन पर रखा तो कुछ लोगों ने आत्महत्या की बात कह शव को उतार लिया, जिसके बाद मौके पर पहुंचे सदर एसडीपीओ ने परिजनों से पूछताछ कर न्याय का भरोसा दे शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा.