17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चारा घोटाला: दिन भर लगते रहे कयास, फैसले से छायी मायूसी, सजा सुन भर आयीं जगदीश शर्मा की आंखें

प्रवीण मुंडा/राजेश तिवारी पटना/रांची : शनिवार को लालू प्रसाद सहित 16 दोषियों को चारा घोटाला (आरसी-64ए/96)मामले में सजा सुनायी गयी. दिन के 10 बजे से ही सिविल कोर्ट परिसर में फैसले को लेकर उत्सुकता थी. राजद सुप्रीमो के समर्थक ही नहीं मीडियाकर्मी सहित अधिवक्ता तक फैसले को लेकर अपने-अपने तरीके से कयास लगा रहे थे, […]

प्रवीण मुंडा/राजेश तिवारी

पटना/रांची : शनिवार को लालू प्रसाद सहित 16 दोषियों को चारा घोटाला (आरसी-64ए/96)मामले में सजा सुनायी गयी. दिन के 10 बजे से ही सिविल कोर्ट परिसर में फैसले को लेकर उत्सुकता थी. राजद सुप्रीमो के समर्थक ही नहीं मीडियाकर्मी सहित अधिवक्ता तक फैसले को लेकर अपने-अपने तरीके से कयास लगा रहे थे, क्योंकि दिन के दो बजे तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया था कि आज ही फैसला आयेगा? सिविल कोर्ट परिसर में सभी अपने-अपने तरीके से बता रहे थे कि लालू प्रसाद को कितनी सजा मिल सकती है. इधर, पार्टी के नेता व कार्यकर्ता अलग-अलग समूह में फैसले की संभावनाओं पर चर्चा कर रहे थे. इसी बीच वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सीबीआई के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत में छह आरोपियों की सजा के बिंदु पर बहस शुरू हुई. थोड़ी देर बाद जानकारी मिली कि बहस पूरी हो गयी है और आज ही दोषियों को सजा सुनायी जायेगी. शाम चार दोषियों को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिये सजा सुनायी गयी.

बाहर निकल साढ़े तीन-साढ़े तीन कह कर चिल्लाने लगा
वीडियो कांफ्रेंसिंग रूम में जज शिवपाल सिंह ने जैसे ही चारा घोटाले के आरोपियों काे सजा सुनायी, उसी वक्त एक व्यक्ति वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम से बाहर निकला और जोर-जोर से साढ़े तीन-साढ़े तीन कह कर चिल्लाने लगा. यह खबर आग की तरह पूरे सिविल कोर्ट परिसर में फैल गयी कि लालू प्रसाद को साढ़े तीन साल की सजा मिली है. इसके बाद क्या मीडियाकर्मी और क्या वकील, सबके बीच सजा की सही जानकारी पाने के लिए हलचल मच गयी.

फैसले के बाद कोई कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं था
सजा सुनाये जाने के पूर्व सजा की संभावनाओं पर तरह-तरह की बातें हो रही थीं. लेकिन, जैसे ही लालू प्रसाद को सजा सुनायी गयी, वैसे ही वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग रूम के बाहर खड़े पार्टी के नेता-कार्यकर्ताओं में मायूसी छा गयी. सभी नेता स्तब्ध हो गये. कोई कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं था. दिन के लगभग ढाई बजे राजद प्रदेश अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी,बिहार के विधायक भोला यादव, पूर्व विधायक संजय प्रसाद यादव, संजय सिंह यादव, गाैतम सागर राणा, डॉ मनोज कुमार, विजय यादव सहित अन्य नेता व कार्यकर्ता सीबीआइ भवन के पास खड़े थे. अन्नपूर्णा देवी और भोला यादव काफी चिंतित दिख रहे थे. हालांकि, मीडियाकर्मियों ने जब अन्नपूर्णा देवी से बात की तो उन्होंने कहा कि न्यायालय पर पहले भी भरोसा था और अब भी है. सजा के बाद अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि आगे हमलोग न्यायिक प्रक्रिया में जायेंगे.

सजा सुन भर आयीं जगदीश शर्मा की आंखें
रांची. चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद समेत कुल 16 लोगों को शनिवार को जेल में ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सजा सुनायी गयी. सबसे अधिक सजा पूर्व सांसद जगदीश शर्मा को सुनायी गयी. इन्हें सात साल जेल के अलावा 20 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया. सजा सुनते ही जगदीश शर्मा की आंखें डबडबा गयी़ं इस पर लालू प्रसाद ने उनकी पीठ पर हाथ रख कर सांत्वना दी.

बिना चाय पिये ही अपने सेल में चले गये आरोपित
सजा सुनने के बाद सभी आरोपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम से बिना चाय पीये ही अपने सेल में चले गये़ लालू प्रसाद, जगदीश शर्मा व आरके राणा अपर डिवीजन सेल में चले गये़ सेल में सभी ने जमानत पर सुनवाई के लिए आवेदन देने की बात भी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें