10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ई-सेवेन ग्रेड के 82 कोयला अधिकारियों को प्रोन्नति

कार्मिक, चिकित्सक तथा वित्त विभाग के अधिकारियों को किया शमिल तीन माह के अंदर प्रोन्नत पदों पर देना होगा योगदान संबंधित अधिकारियों को सांकतोडिया : ईसीएल समेत सीआईएल की अन्य आनुषांगिक कंपनी में कार्यरत ई-सेवेन ग्रेड के अफसरों को ई-एट ग्रेड में प्रोन्नत किया गया है. इनमें कार्मिक, चिकित्सक तथा वित्त विभाग के 82 अधिकारी […]

कार्मिक, चिकित्सक तथा वित्त विभाग के अधिकारियों को किया शमिल

तीन माह के अंदर प्रोन्नत पदों पर देना होगा योगदान संबंधित अधिकारियों को
सांकतोडिया : ईसीएल समेत सीआईएल की अन्य आनुषांगिक कंपनी में कार्यरत ई-सेवेन ग्रेड के अफसरों को ई-एट ग्रेड में प्रोन्नत किया गया है. इनमें कार्मिक, चिकित्सक तथा वित्त विभाग के 82 अधिकारी शामिल हैं. ई-सेवेन ग्रेड में पदस्थ अधिकारियों की सूची लंबे अरसे से जारी नहीं की गई थी. समय-समय पर अधिकारियों ने सीआईएल स्तर पर आला अधिकारियों को पदोन्नति के लिए पत्नाचार भी किया. कुछ विभाग में प्रोन्नति आदेश जारी किए गये, पर कुछ विभाग को छोड़ दिया गया था.
सीआईएल मुख्यालय में पदस्थ महाप्रबंधक कार्मिक तृप्ति पराग शॉ ने शुक्र वार को चार विभाग के 82 अधिकारियों को ई-एट ग्रेड में प्रोन्नत किया. इसमें वित्त विभाग के चीफ मैनेजर से महाप्रबंधक 20, चीफ मेडिकल अफसर 29, पर्यावरण विभाग में चीफ मैनेजर से जीएम दो, कार्मिक विभाग में चीफ मैनेजर से जीएम 31 शामिल हैं. ईसीएल के कई अधिकारियों को प्रोन्नति मिली है. तीन माह के भीतर कार्यभार संभालना होगा. सीआईएल ने जारी आदेश में कहा है कि प्रोन्नति के बाद अधिकारियों को अपना नया कार्यभार तीन माह के भीतर संभालना होगा. साथ ही इसकी सूचना संबंधित कंपनी एवं मुख्यालय को भेजनी होगी.
प्रोन्नति के बाद एक वर्ष की अवधि परीविक्षाधीन रहेगी. कुछ अधिकारियों का तबादला ई-सेवेन से ई-एट ग्रेड में प्रमोशन मिलने के बाद कई अधिकारियों का कंपनी स्तर पर तबादला कर दिया गया है, जबकि कुछ अधिकारी को वर्तमान कंपनी में कार्यभार सौंपा गया है. जिन अधिकारियों को अन्यत्न स्थानांतरित नहीं किया गया है, उनके नाम भविष्य में जारी होने वाली स्थानातंरण सूची में शामिल किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें