मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में लंबे समय बाद शोध शुरू होने की उम्मीद है. विवि प्रशासन ने पीजीआरसी के गठन की प्रक्रिया शुरू कर नये सिरे से सदस्यों का चयन शुरू कर दिया है. डीआरसी पास कराने के लिये विभागों को पत्र भेजा जा रहा है. पीजीआरसी नहीं होने से अब तक कई शोधार्थी उधेड़बुन में हैं.
Advertisement
पीजीआरसी की प्रक्रिया में जुटे विवि के अधिकारी
मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में लंबे समय बाद शोध शुरू होने की उम्मीद है. विवि प्रशासन ने पीजीआरसी के गठन की प्रक्रिया शुरू कर नये सिरे से सदस्यों का चयन शुरू कर दिया है. डीआरसी पास कराने के लिये विभागों को पत्र भेजा जा रहा है. पीजीआरसी नहीं होने से अब तक कई शोधार्थी […]
पीजीआरसी से सिनोप्सिस पास होने के बाद ही छात्रों का शोध शुरू हो सकेगा. विभागाध्यक्षों को कहा गया है कि जिन छात्रों का डीआरसी (डिपार्टमेंट रिसर्च काउंसिल) पास नहीं है, उसे तुरंत पास कराकर विश्वविद्यालय को जमा कर दें. पीजीआरसी के नये सिरे से गठन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है.
विभागों की ओर से सीनियर शिक्षकों की सूची आने के बाद प्रक्रिया पूरी होगी. इसके बाद एकेडमिक काउंसिल की बैठक में रखा जायेगा़ मुहर लगने के बाद पीजीआरसी गठन की अधिसूचना जारी की जायेगी. दरअसल, वर्ष 2013 में पीजीआरसी का गठन हुआ था. इसके कई सदस्य रिटायर हो चुके हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement