13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिसर्च से समाज में हो सकता है लाभ

एकेयू सभागार में आयोजित हुआ सेमिनार पटना : रिसर्च की जरूरत समाज को हमेशा रहती है. अगर रिसर्च में वित्तीय सहायता की जाये तो यह हर किसी के लिए लाभदायी हो सकती है. यह बात फाउंंडेशन फॉर इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी ट्रांसफर, आइआइटी दिल्ली के उदय चंद्र ने आर्यभट ज्ञान विश्वविद्यालय में शनिवार को ट्रांसलेशन रिसर्च […]

एकेयू सभागार में आयोजित हुआ सेमिनार

पटना : रिसर्च की जरूरत समाज को हमेशा रहती है. अगर रिसर्च में वित्तीय सहायता की जाये तो यह हर किसी के लिए लाभदायी हो सकती है. यह बात फाउंंडेशन फॉर इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी ट्रांसफर, आइआइटी दिल्ली के उदय चंद्र ने आर्यभट ज्ञान विश्वविद्यालय में शनिवार को ट्रांसलेशन रिसर्च एंड डेवलपमेंट ग्रांट फंडिंग एंड आंत्रप्रिन्योरशिप सेमिनार के आयोजन में कही. इस मौके पर विवि के वीसी डॉक्टर एके अग्रवाल, प्रो-वीसी प्रो एसएम करीम, उप-कुलसचिव डॉ कुमारी अंजना, महाविद्यालय निरीक्षक डॉक्टर अजय प्रताप, डॉ एके झा, सेंटर प्रमुख डॉक्टर राकेश कुमार सिंह के अलावा 35 एमटेक व पीएचडी के छात्र उपस्थित थे.
श्री चंद्र ने अपने संबोधन में रिसर्च को समाज की आवश्यकता को देखते हुए करने की सलाह दी साथ ही इसके रिसर्च के वित्तीय सहायता लेने के लिए कई उपाय भी बताये. इस बारे में भी जानकारी दिया और कहा कि आप सब अपने आइडिया और इनोवेशन को जमीन पर लाने व समाज से जुड़ने के लिए बायोटेक्नोलॉजी इंडस्ट्री रिसर्च असिस्टेंस कौंसिल से वित्तीय सहायता प्राप्त कर सकते हैं. आंत्रप्रिन्योरशिप की तरफ ध्यान आकृष्ट करते हुए उन्हाेंने यह भी कहा कि टेक्नोलॉजिस्ट को देश की विकास व बेरोजगारी की समस्या को निजात दिलाने के लिए मेक इन इंडिया और मेक फॉर इंडिया की तरफ ध्यान देना जरूरी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें