12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीजर रिलीज से पहले ही विवादों में फंसी शाहरुख खान की ”जीरो”, चोरी का आरोप लगा!

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘जीरो’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में फिल्‍म के नाम का घोषणा की गई और एक टीजर भी लॉन्‍च किया गया. लेकिन इस टीजर के जारी होते ही फिल्‍म विवादों में फंसती नजर आ रही है. फिल्‍म में शाहरुख बौने किरदार में नजर […]

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘जीरो’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में फिल्‍म के नाम का घोषणा की गई और एक टीजर भी लॉन्‍च किया गया. लेकिन इस टीजर के जारी होते ही फिल्‍म विवादों में फंसती नजर आ रही है. फिल्‍म में शाहरुख बौने किरदार में नजर आ रहे हैं. उन्‍होंने फिल्‍म का टीजर शेयर करते हुए लिखा था,’ टिकटें लिए बैठें हैं लोग मेरी ज़िंदगी की, तमाशा भी पूरा होना चाहिए!’

दरअसल, शाहरुख ने टीजर शेयर करते हुए जो लाइनें लिखी हैं वो लेखक मिथिलेश बारिया की है. उन्‍होंने यह कविता 31 मई 2015 को ट्विटर पर शेयर की थी. मिथिलेश बारिया ट्विटर पर एक जाना-पहचाना नाम है, जो अपने कविताएं #mbaria के नाम से शेयर करते हैं.

हाल ही में उन्‍होंने मिड डे को दिये एक इंटरव्‍यू में कहा,’ किसी भी लेखक को उसका क्रेडिट मिलना चाहिये. मुझे ये देखकर बहुत दुख हुआ कि बगैर क्रेडिट दिये फिल्‍म के टीजर लॉन्चिग के लिए उनकी कविता पोस्‍ट की गई. मुझे उम्‍मीद है कि फिल्‍म मेकर मुझे इसका क्रेडिट देंगे.’

उन्‍होंने आगे यह भी कहा कि,’ उन्‍हें यह साफ करना चाहिए कि फिल्‍म मेकर से यह गलती हुई है. मुझे नहीं पता कि वो ये कैसे करेंगे. क्‍या शाहरुख खान दूसरा ट्वीट कर उन्‍हें क्रेडिट देंगे?.’ फिल्‍म इस मामले में फिल्‍म के निर्देशक आनंद एल रॉय श शाहरुख खान की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है. बता दें कि जीरो को रेड चिलीज एएंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है. फिल्‍म में शाहरुख के अलावा अनुष्‍का शर्मा और कैटरीना कैफ भी मुख्‍य भूमिका में हैं.

फिल्म 21 दिसंबर 2018 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें