16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चारा घोटाला: ”A, B, C, D” के पेच में फंसे लालू, राबड़ी देवी के घर तैयार हो रही है राजद की रणनीति

रांची/पटना : चारा घोटाले में देवघर कोषागार (आरसी 64ए/96) से 89 लाख रुपये फर्जी तरीके से निकाले जाने के मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद सहित 16 दोषियों को सीबीआइ कोर्ट के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सजा सुनायेंगे. लालू के अधिवक्ता प्रभात कुमार ने इसकी जानकारी […]

रांची/पटना : चारा घोटाले में देवघर कोषागार (आरसी 64ए/96) से 89 लाख रुपये फर्जी तरीके से निकाले जाने के मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद सहित 16 दोषियों को सीबीआइ कोर्ट के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सजा सुनायेंगे. लालू के अधिवक्ता प्रभात कुमार ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने दावा किया है कि शनिवार का दिन सभी दोषियों को सजा सुनाने के लिए मुकर्रर हुआ है. हालांकि शुक्रवार को होटवार जेल में बंद लालू प्रसाद समेत चार अन्य दोषियों पूर्व विकास आयुक्त फूलचंद सिंह, आपूर्तिकर्ता राजा राम जोशी, पूर्व पशुपालन सचिव महेश प्रसाद और पूर्व विधायक आरके राणा की सजा पर ही सुनवाई पूरी हुई है. अभी छह दोषियों की सजा पर सुनवाई होनी बाकी है. न्यायाधीश ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये अल्फाबेट के आधार पर सुनवाई की.

शेष बचे छह दोषियों सुनील कुमार सिन्हा, सुशील कुमार सिन्हा, सुनील गांधी, संजय कुमार अग्रवाल और त्रिपुरारी मोहन प्रसाद के अलावा पूर्व ट्रेजरी ऑफिसर सुबीर भट्टाचार्य की सजा पर सुनवाई शनिवार को पूरी होगी. न्यायाधीश इसके बाद सजा की कार्रवाई शुरू कर सकते हैं. इससे पहले गुरुवार को पूर्व पशुपालन सचिव बेक जूलियस, आपूर्तिकर्ता गोपीनाथ दास, आपूर्तिकर्ता ज्योति कुमार झा, आपूर्तिकर्ता कृष्ण कुमार और पूर्व सांसद जगदीश शर्मा की सजा पर सुनवाई हुई थी.

राबड़ी की बैठक

आपको बता दें कि 23 दिसंबर को ही लालू और अन्य को दोषी ठहराया गया था और सजा का ऐलान 3 जनवरी को होना था लेकिन अल्फाबेट के चक्कर में लालू की सजा पर सस्पेंस अब भी बरकरार है. स्पेशल सीबीआई कोर्ट शनिवार को लालू और अन्य दोषियों की सजा का ऐलान कर सकता है. यदि आज भी लालू की सजा का ऐलान नहीं होता है तो इसके लिए सोमवार तक का इंतजार करना पड़ सकता है. वहीं दूसरी ओर, लालू की सजा को लेकर राजद में हलचल तेज हो चुकी है. लालू को सजा हुई और उन्हें ज्यादा वक्त जेल में बिताना पड़ा तो पार्टी की रणनीति क्या होगी, इसके लिए तैयारी शुरू हो चुकी है. बिहार की पूर्व सीएम और लालू की पत्नी राबड़ी यादव आज दोपहर अपने आवास पर पार्टी की भावी रणनीति तैयार करने के लिए बैठक करने जा रहीं हैं.

पार्टी के भविष्य पर होगी चर्चा

खबरों की मानें तो राबड़ी देवी के घर पर होने वाली बैठक में परिवार के साथ कुछ और करीबी नेता शिरकत कर सकते हैं. लालू के दोनों बेटे तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव भी बैठक में होंगे. गौर हो कि महागठबंधन की सरकार में लालू के दोनों बेटे मंत्री थे. राज्य सभा सांसद और लालू की सबसे बड़ी बेटी मीसा यादव भी पार्टी की भावी रणनीति पर चर्चा कर सकतीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें