12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन के बदले एप पर ही हो रही है शहर की सफाई

स्वच्छता एप व सर्वेक्षण को लेकर मेयर ने की बैठक, अधिकारियों को अतिरिक्त ध्यान देने व मॉनीटरिंग का दिया निर्देश पटना : स्वच्छता सर्वेक्षण की शुरुआत हो चुकी है और निगम ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है. सफाई भी की जा रही है. एप भी डाउन लोड किया जा रहा है. लोगों की […]

स्वच्छता एप व सर्वेक्षण को लेकर मेयर ने की बैठक, अधिकारियों को अतिरिक्त ध्यान देने व मॉनीटरिंग का दिया निर्देश
पटना : स्वच्छता सर्वेक्षण की शुरुआत हो चुकी है और निगम ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है. सफाई भी की जा रही है. एप भी डाउन लोड किया जा रहा है. लोगों की शिकायतें भी दूर की जा रही है, लेकिन सब कुछ जमीन के बदले केंद्र सरकार के एप पर किया जा रहा है.
हद इस बात कि है कि स्वच्छता सर्वेक्षण का काम देख रहे निगम के कर्मी बताते हैं कि अब तक स्वच्छ एप पर 13 सौ लगभग लोगों ने सफाई संबंधी शिकायत की है और निगम ने इन शिकायतों में साढ़े 12 सौ शिकायतों को दूर भी कर दिया है, लेकिन निगम के अपर नगर आयुक्त सफाई से लेकर वार्ड पार्षद तक इस से इत्तफाक नहीं रख रहे हैं. उप महापौर विनय कुमार पप्पू का कहना है कि हमें तो सर्वेक्षण के बारे में ही जानकारी नहीं है.
अधिकारी हर दिन एक घंटा सर्वेक्षण पर दें ध्यान : स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर शुक्रवार को मेयर सीता साहू ने कार्यपालक पदाधिकारियों की विशेष बैठक की.
उन्होंने स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 के लिए हो रहे नगर निगम की कार्यों के अलावा अधिकारियों को एक घंटा विशेष रूप से अतिरिक्त ध्यान देने और कार्यपालक अधिकारी हर सुबह माॅनिटरिंग कर स्वच्छता एप के माध्यम से आने वाली सभी प्रकार की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर काम पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने इसमें कोताही करने वाले पर जिम्मेदारी सुनिश्चित करते हुए कार्रवाई करने की बात कही. मेयर ने सभी कार्यपालक पदाधिकारी व मुख्य सफाई निरीक्षकों को निर्देशित किया कि वह हर दिन वार्ड पार्षदों के साथ समन्वय स्थापित कर हर वार्डों की सफाई कार्य की माॅनिटरिंग करें.
सफाई पर दें प्रतिदिन रिपोर्ट
महापौर ने पटना नगर निगम के बड़े नालों में पड़े पाॅलिथिनएवं कचरों को हटाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा की इसे हटाने के बाद संबंधित क्षेत्र के सफाई निरीक्षक के द्वारा निगरानी निश्चित की जाये. नगर आयुक्त ने शहर में शौचालय के साथ-साथ यूरिनल बनाने का भी प्रस्ताव दिया. इसके अलावा प्रसाधनों की सफाई पर विशेष बल देने का निर्देश दिया गया.
सर्वेक्षण में पार्षदों को किया जाये शामिल
इस दौरान नगर आयुक्त केशव रंजन ने अधिकारियों को स्वच्छता सर्वेक्षण पर विशेष चौकसी बरतते हुए सफाई कार्यों पर ध्यान देने का निर्देश दिया. नगर आयुक्त ने कहा कि जो भी जानकारी है, उसके प्रमुख बिंदुओं को हिंदी में रूपांतरित कर सभी पार्षदों को दें, ताकि वे अपने क्षेत्र में प्रचार-प्रसार एवं नागरिकों को जागरूक कर सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें