उज्ज्वला योजना का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाने को उठाये गये कदम
Advertisement
16 नये केंद्रों से होगी गैस सिलिंडरों की आपूर्ति
उज्ज्वला योजना का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाने को उठाये गये कदम लॉटरी के जरिये दिये गये लाइसेंस नवादा नगर : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत के बाद ग्रामीण स्तर पर गरीब परिवारों को भी रसोई गैस के कनेक्शन दिये जा रहे हैं. रसोई गैस के नियमित इस्तेमाल के लिए स्थानीय स्तर पर गैस सिलिंडर की […]
लॉटरी के जरिये दिये गये लाइसेंस
नवादा नगर : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत के बाद ग्रामीण स्तर पर गरीब परिवारों को भी रसोई गैस के कनेक्शन दिये जा रहे हैं. रसोई गैस के नियमित इस्तेमाल के लिए स्थानीय स्तर पर गैस सिलिंडर की उपलब्धता को सहज बनाने के लिए नये वितरक बनाये जा रहे हैं. दो दिनों से समाहरणालय में ऑनलाइन लॉटरी के जरिये नयी एजेंसी चलाने के लिए लोगों का चयन किया गया. गुरुवार को 12 तथा शुक्रवार को चार नये क्षेत्रों में गैस वितरण के लिए संचालक चुने गये.
प्रधानमंत्री ने एक मई 2016 को उज्क्वला योजना की शुरुआत की थी. इसके बाद बीपीएल परिवारों की महिलाओं को सरकार की योजना से रसोई गैस के कनेक्शन दिये गये हैं. समाहरणालय सभागार में गैस एजेंसी के लाइसेंस के लिए ऑनलाइन लॉटरी को लेकर दूसरे दिन भी लोगाें की भीड़ रही. शुक्रवार को चार दोसूत, बहादुरपुर, रसलपुर तथा सांड़ मंझगांवा में एजेंसी के लिए ऑनलाइन लॉटरी की गयी. शुक्रवार को रसलपुर के लिए 27 आवेदन, बहादुरपुर के लिए 35 तथा सांड़ मझगांवा के लिए 45 आवेदनों के लिए लॉटरी करायी गयी.
ग्रामीण इलाकों में खुलेंगे वितरण केंद्र
जिले के 16 नये स्थानों पर गैस वितरण केंद्र खुलेंगे. इसके लिए शुक्रवार को ऑनलाइन लॉटरी की प्रकिया पूरी कर ली गयी है. भारत पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल तथा हिंदुस्तान पेट्रोलियम की एजेंसी शुरू होगी. वारिसलीगंज के शाहपुर, नारदीगंज के डोहरा, नवादा के सोनसिहारी, गोविंदपुर के बकसोती, कौआकोल के केवाली, अकबरपुर के मलिकपुर, तेयार, काशीचक के डेरगांव, नरहट के खनवां, हिसुआ के तुंगी, पकरीबरावां के गुलनी, बुधौली, वारिसलीगंज के दोसूत, रजौली के बहादुरपुर, मेसकौर के रसलपुर तथा सिरदला के सांड मांझगांवा में नयी एजेंसी खुलेगी. नये वितरक होने से स्थानीय लोगों को इसका लाभ मिलने लगेगा. जिले में 19 गैस एजेंसी थी. 16 एजेंसी बढ़ जाने से आम उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा.
रजिस्ट्रेशन के अनुसार दिये जायेंगे कनेक्शन
पूर्व से जिले में संचालित 19 गैस एजेंसियों के द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 28847 आवेदकों ने रजिस्ट्रेशन करवाया गया था. इसके एवज में 23640 बीपीएल परिवारों की महिलाओं को एलपीजी गैस के कनेक्शन दिये जा रहे हैं. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की रिपोर्ट जिला आपूर्ति कार्यालय से प्राप्त हुई. रिपोर्ट के अनुसार नये लाभुकों को योजना के तहत नया कनेक्शन देने का काम किया जा रहा है. नये एजेंसी संचालकों के बढ़ने के बाद सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ और अधिक ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को मिल सकेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement