12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीर्थयात्रियों के साथ मारपीट की जानकारी प्रशासन को नहीं

एडीएम ने प्रभात खबर से मांगी घटना की पूरी जानकारी कोलकाता : राजस्थान से गंगासागर नहाने आये तीर्थयात्रियों के साथ कचूबेडिया में मारपीट करने और लूटपाट के प्रयास की घटना की कोई खबर प्रशासन के पास नहीं हैं. गंगासागर मेला की जिम्मेवारी संभाल रहे एडीएम श्यामल कुमार मंडल से जब इस घटना के संबंध में […]

एडीएम ने प्रभात खबर से मांगी घटना की पूरी जानकारी

कोलकाता : राजस्थान से गंगासागर नहाने आये तीर्थयात्रियों के साथ कचूबेडिया में मारपीट करने और लूटपाट के प्रयास की घटना की कोई खबर प्रशासन के पास नहीं हैं. गंगासागर मेला की जिम्मेवारी संभाल रहे एडीएम श्यामल कुमार मंडल से जब इस घटना के संबंध में प्रभात खबर की तरफ से पूछा गया तो उन्होंने कहा : इस तरह की कोई घटना उनके संज्ञान में नहीं है. आप लोग जानकारी दें तो मैं स्थानीय पुलिस और पुलिस अधीक्षक से इस बारे में बात करुंगा और कार्रवाई करने का आदेश दूंगा. प्रभात खबर की ओर से उनको पूरी घटना का विवरण दिया गया.
ममता की छवि धूमिल करने की कोशिश : दिनेश बजाज
दूसरी ओर इस घटना को लेकर तृणमूल कांग्रेस के पूर्व विधायक और अंतरराष्ट्रीय मारवाड़ी सम्मेलन के चेयरमैन दिनेश बजाज ने प्रभात खबर के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि प्रभात खबर की वजह से ही इतना गंभीर मामला लोगों के संज्ञान में आया है. इस तरह की घटना दोबारा नहीं हो, इसके लिए पूरी घटना से उन्होने मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक, एडीजी और एसपी से संपर्क कर उनको पूरे प्रकरण से अवगत कराया और कार्रवाई करने की मांग की. उनके प्रयास पर एडीजी कानून व्यवस्था अनुज शर्मा ने कहा है कि वह पूरे मामले को देख रहे हैं, जो आवश्यक कार्रवाई करनी होगी वह की जायेगी.
श्री बजाज ने कहा कि इस घटना की जितनी भी निंदा की जाये वह कम है. इस घटना में किसी राजनीतिक पार्टी व असामाजिक तत्वों का हाथ लगता है, ताकि पश्चिम बंगाल और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की छवि को धूमिल किया जा सके, क्योंकि ममता बनर्जी यात्रियों को किसी भी तरह से दिक्कत ना हो इसके लिए प्रयास कर रही हैं. वह अपनी तमाम व्यस्तताओं के बीच वक्त निकाल कर गंगासागर का दौरा कर रही हैं. वह खुद वहां की सुविधा बेहतर देने की दिशा में पहल कर रही हैं. यही वजह है कि उनके प्रयास के कारण जो लोग कहते थे कि सब तीर्थ बार बार, गंगा सागर एक बार वह बदल गया है. अब लोग बार बार यहां आना चाहते हैं. उन्होंने मेला तीर्थ यात्री टैक्स हटाते हुए उनके बीमा का इंतजाम किया है. उनके इस प्रयास को धूमिल करने की कुछ लोग कोशिश कर रहे हैं, जिनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है. ऐसे तत्वों ने ही बीते दिनों तारापीठ में दर्शन करने आये बिहार के मंत्री और उनके साथ आये लोगों के साथ बदतमीजी और मारपीट की घटना को अंजाम दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें