मोतिहारी : महादलित बस्तियों में इस साल 15 और नये सामुदायिक भवन बनेंगे. इसकी स्वीकृति मिल गयी है और एलइओ वन व एलइओ टू को भवन बनाने की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. अभियंताओं को समय पर एमबी बुक करने का आदेश दे दिया गया है और इस मामले में किसी भी तरह की खानापूरी नहीं […]
मोतिहारी : महादलित बस्तियों में इस साल 15 और नये सामुदायिक भवन बनेंगे. इसकी स्वीकृति मिल गयी है और एलइओ वन व एलइओ टू को भवन बनाने की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. अभियंताओं को समय पर एमबी बुक करने का आदेश दे दिया गया है और इस मामले में किसी भी तरह की खानापूरी नहीं करने की नसीहत दी गयी है.
उक्त बातें महादलित विकास मिशन के निदेशक गौतम पासवान, विशेष कार्य पदाधिकारी अतूल कुमार वर्मा व अभियंता अनुश्रवण अनील कुमार ने संयुक्त रूप से कही. वे शुक्रवार को मोतिहारी पहुंचे थे और समाहरणालय स्थित डाॅ. राधाकृष्णन भवन के सभागार में कल्याण विभाग से जुड़े महादलितों के उत्थान के लिए संचालित योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे.
योजनाओं की बाबत विस्तार से चर्चा करते हुए पूर्व में स्वीकृत आठ सामुदायिक अपूर्ण भवनों को 15 जनवरी तक हर हाल में काम पूरा करने का आदेश दिया और कहा कि अब देरी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने विकास मित्रों को महादलित बस्तियों में बाल विवाह व दहेज प्रथा के खिलाफ जागरूक करने का आदेश दिया और इस बाबत जगह-जगह पर वाल लेखन करने को कहा. मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत चल रही योजनाओं की जानकारी ली और अभियान चलाकर योजनाओं से लोगों को जोड़ने का आदेश दिया. इस अवसर पर उपविकास आयुक्त अखिलेश कुमार सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी सुशील कुमार सिन्हा सहित सभी प्रखंडों के प्रखंड कल्याण पदाधिकारी व विकास मित्र उपस्थित थे.
मिशन के प्रबंध निदेशक सहित कई अधिकारी पहुंचे मोतिहारी
बीडब्लूओ व विकास मित्रों को दिये कई अहम निर्देश
प्रत्येक सामुदायिक भवन पर खर्च होंगे 20 लाख 55 हजार रुपये
अब प्रत्येक सामुदायिक भवन पर 20 लाख 55 हजार रुपये खर्च किये जाएंगे. इसी के अनुसार,15 नये भवनों के निर्माण की स्वीकृति मिली है. एलइओ वन को एक करोड़ 84 लाख व एलइओ टू को एक करोड़ 23 लाख 30 हजार रुपये दिये गये हैं. और समय पर कार्य पूरा करने का आदेश दिया गया है. बताया गया है कि भवन में वर्कशेड भी शामिल है.