नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा के उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है पर नाम को लेकर अभी भी पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं में मतभेद है. आप पार्टी से निष्कासित कपिल मिश्रा इन नामों के ऐलान के बाद से ही विरोध कर रहे हैं. अब इन्होंने उम्मीदवार के रूप में एक और नाम सुझाया है. कपिल मिश्रा ने अपने ट्वीट में कहा, शहीद संतोष कोली की मां कलावती कोली शुक्रवार को सुबह 11.30 बजे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर अपने नॉमिनेशन के लिए समर्थन मांगने जाएंगी. कलावती कोली ने आम आदमी पार्टी के सभी विधायकों से समर्थन के लिए अपील की है. कलावती अरविंद केजरीवाल से मिलकर हर विधायक को निजी तौर पर समर्थन के लिए फोन करेगी.
Advertisement
चर्चा में है आप के चौथे राज्यसभा उम्मीदवार का नाम, विरोधी कर रहे हैं समर्थन
नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा के उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है पर नाम को लेकर अभी भी पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं में मतभेद है. आप पार्टी से निष्कासित कपिल मिश्रा इन नामों के ऐलान के बाद से ही विरोध कर रहे हैं. अब इन्होंने उम्मीदवार के रूप में एक और नाम […]
कपिल मिश्रा ने लोगों की राय के लिए एक ट्वीट कर पूछा है सुशील गुप्ता और कलावती देवी में किसे राज्यसभा जाना चाहिए. कलावती कोली को राज्यसभा की उम्मीदवारी के लिए आगे करते हुए लिखा है, उनके पास पैसा नहीं है. अरविंद केजरीवाल ने कई सालों तक इनका नमक खाया है. बता दें कि आम आदमी पार्टी की ओर से केजरीवाल की अगुवाई में पीएसी ने तीन लोगों को राज्यसभा भेजने का फैसला किया है. इनमें आप नेता संजय सिंह, सुशील गुप्ता और एनडी गुप्ता का नाम शामिल है.
सुशील कांग्रेस में थे और कुछ महीनों पहले ही आप में शामिल हुए हैं. आप के कई कार्यकर्ता और नेता कुमार विश्वास के पक्ष में थे लेकिन पीएसी की बैठक में कुमार से किनारा कर लिया गया.
संतोष कोली सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गयीं थी . 37 दिनों तक अस्पताल में रहने के बाद उनका निधन हो गया था. नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के एक गरीब परिवार में जन्मीं संतोष कोली केजरीवाल के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन से 2002 से जुड़ी हुई थी. पार्टी ने उन्हें दिल्ली की सीमापुरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का टिकट दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement