Advertisement
जिले के सरकारी विद्यालयों में इस वर्ष 60 दिनों का अवकाश
रांची : राजधानी रांची के सरकारी विद्यालयों में 2018 में 60 छुट्टियां होंगी. सभी राजकीयकृत प्राथमिक, मध्य, सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालय, अल्पसंख्यक तथा उत्क्रमित विद्यालयों में एक जनवरी से लेकर 31 दिसंबर तक की छुट्टियां घोषित कर दी गयी हैं. जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय की तरफ से अवकाश तालिका 2018 घोषित की गयी है. इसमें […]
रांची : राजधानी रांची के सरकारी विद्यालयों में 2018 में 60 छुट्टियां होंगी. सभी राजकीयकृत प्राथमिक, मध्य, सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालय, अल्पसंख्यक तथा उत्क्रमित विद्यालयों में एक जनवरी से लेकर 31 दिसंबर तक की छुट्टियां घोषित कर दी गयी हैं. जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय की तरफ से अवकाश तालिका 2018 घोषित की गयी है. इसमें दिये गये निर्देशों का अनुपालन करने का आदेश भी सभी प्रधानाध्यापकों, प्रभारी प्रधानाध्यापकों को दिया गया है.
इस वर्ष सरकारी विद्यालयों में 21 मई से 12 जून तक छुट्टियां रहेंगी. वहीं क्रिसमस की छुट्टियां तीन दिन तथा ईद-उल फितर का अवकाश तीन दिनों का होगा. जिला प्रशासन की तरफ से सरस्वती पूजा, होली, सरहुल, गुड फ्राइडे, रामनवमी, हुल दिवस, छठ, दुर्गा पूजा, चेहल्लूम, रक्षा बंधन, स्वतंत्रता दिवस और अन्य की छुट्टियां शामिल हैं.
अवकाश तालिका में कहा गया है कि प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार को अभिभावक-शिक्षक बैठक आयोजित की जायेगी. महापुरुषों की जयंती के दिन विद्यालय परिसर में जयंती मनाने का निर्देश दिया गया है. पांच जनवरी से लेकर तीन दिसंबर तक 13 महापुरुषों की जयंती अवकाश तालिका में दी गयी है.
प्रत्येक शनिवार को विद्यालय में खेलकूद, अन्य गतिविधि तथा स्वच्छता से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. प्रत्येक माह के अंतिम दिन विद्यालयों में बुनियाद कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. प्रत्येक माह विद्यालय प्रबंधन समिति और तीन माह में आम सभा की बैठक स्कूलों में आयोजित करने का निर्देश भी दिया गया है. सभी विद्यालयों में अबाधित रूप से मध्याह्न भोजन सुनिश्चित करने की जवाबदेही विद्यालय प्रबंधन को दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement