7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजधानी के सभी स्कूलों में बेंच-डेस्क उपलब्ध

शिक्षकों की मासिक गुरु गोष्ठी सह सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह आयोजित क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी ने स्कूल की कई समस्याओं पर चर्चा की रांची : राजधानी के सरकारी विद्यालय अब बेंच-डेस्क विहीन नहीं हैं. राजकीयकृत मध्य विद्यालय करमटोली में गुरुवार को आयोजित मासिक गुरु गोष्ठी सह सेवानिवृत्ति शिक्षक सम्मान समारोह में यह बातें क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी हकीमुद्दीन […]

शिक्षकों की मासिक गुरु गोष्ठी सह सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह आयोजित
क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी ने स्कूल की कई समस्याओं पर चर्चा की
रांची : राजधानी के सरकारी विद्यालय अब बेंच-डेस्क विहीन नहीं हैं. राजकीयकृत मध्य विद्यालय करमटोली में गुरुवार को आयोजित मासिक गुरु गोष्ठी सह सेवानिवृत्ति शिक्षक सम्मान समारोह में यह बातें क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी हकीमुद्दीन अंसारी ने कही.
उन्होंने कहा कि स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के निर्देश के बाद राजधानी के सभी स्कूलों में बेंच-डेस्क उपलब्ध करा दिये गये हैं. उन्होंने स्कूलों द्वारा सामग्रियों की खरीद, बिजली की वायरिंग, आधार पंजीकरण, स्कूल कीट, आठवीं बोर्ड की परीक्षा सहित अन्य एजेंडों पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि अब कोई भी बच्चा जमीन पर नहीं बैठता है. कार्यक्रम में सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापिका एंजेला किरण किस्पोट्टा को सम्मानित भी किया गया.
श्री अंसारी ने राजकीयकृत मध्य विद्यालय करमटोली की प्राचार्या को शॉल और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया. गुरु गोष्ठी में 72 स्कूलों के प्रधानाचार्य मौजूद थे. कार्यक्रम में अवर विद्यालय निरीक्षक सह प्रखंड संसाधन केंद्र समन्वयक रामाशीष पंडित, प्रधानाध्यापक प्रद्युम्न चौधरी, अशोक प्रसाद सिंह, ओम प्रकाश उपाध्याय, अरविंद कुमार लाल, कुमार रोहित, मुकेश शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें