Advertisement
निजी नर्सिंग होम में मरीज की मौत के बाद हंगामा
पटना : गांधी मैदान इलाके के एक निजी नर्सिंग होम में गुरुवार को दिन में मरीज गंगा चौधरी की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची. इसके बाद परिजनों ने पहले तो लापरवाही का आरोप लगाया, लेकिन बाद में लिखित देने से इन्कार कर दिया. अस्पताल प्रबंधन के […]
पटना : गांधी मैदान इलाके के एक निजी नर्सिंग होम में गुरुवार को दिन में मरीज गंगा चौधरी की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची. इसके बाद परिजनों ने पहले तो लापरवाही का आरोप लगाया, लेकिन बाद में लिखित देने से इन्कार कर दिया.
अस्पताल प्रबंधन के पास इलाज के उनके कुछ पैसे बाकी थे. इसी बात को लेकर जिच चल रही थी. पुलिस ने अस्पताल प्रशासन से मध्यस्थता की और उनके बाकी के पैसे माफ करा दिये और फिर दोनों पक्षों में से किसी ने पुलिस से लिखित शिकायत नहीं की. परिजन गंगा चौधरी का शव लेकर अपने घर नालंदा रवाना हो गये. गांधी मैदान थानाध्यक्ष मितेश कुमार ने बताया कि किसी प्रकार की लिखित शिकायत नहीं दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement