17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माननीय चाहेंगे, तो ओडीएफ घोषित होगा शहर

मुजफ्फरपुर : शहर को खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) अगर घोषित करना है, तो इसके लिए माननीय यानी पार्षदों को मेहनत करनी होगी. नगर निगम के तहसीलदार के साथ माननीय को भी अपने वार्ड में ऐसे लोगों की सूची उपलब्ध करानी हाेगी, जिनके पास अबतक शौचालय नहीं है. वे अभी भी खुले में शौच […]

मुजफ्फरपुर : शहर को खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) अगर घोषित करना है, तो इसके लिए माननीय यानी पार्षदों को मेहनत करनी होगी. नगर निगम के तहसीलदार के साथ माननीय को भी अपने वार्ड में ऐसे लोगों की सूची उपलब्ध करानी हाेगी, जिनके पास अबतक शौचालय नहीं है. वे अभी भी खुले में शौच जा रहे हैं.

साथ ही उन्हें यह जानकारी भी निगम प्रशासन को मुहैया करानी होगी कि उनके वार्ड में ऐसी सरकारी जमीन खाली है, जहां सामुदायिक शौचालय बनने से आसपास में सरकारी जमीन पर बसे लोगों को इसका लाभ मिलेगा. इसके बाद उन्हें एक शपथ पत्र देना होगा. इसमें बताना होगा कि उनके वार्ड में अब कोई भी ऐसा परिवार नहीं है, जिसके पास शौचालय नहीं है. इसके बाद ही शहर या उनका वार्ड ओडीएफ घोषित हो सकेगा. इन सभी बिंदुओं पर नगर आयुक्त डॉ रंगनाथ चौधरी ने सभी पार्षदों को पत्र लिखा है. उन्होंने पार्षदों से आग्रह किया है कि वे जानकारी उपलब्ध करा दें. निगम प्रशासन ने शहर में सामुदायिक शौचालय बनाने के लिए 56 जगहों को चिह्नित किया है.
अभी मात्र दो जगह हैं सुलभ शौचालय
शहर में अभी कहीं भी भीड़-भाड़ वाले चौक-चौराहा और बाजार में सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था नहीं है. जिला स्कूल व जेल रोड के आसपास मात्र दो जगह सुलभ शौचालय बने हैं. कई सालों से बाकी जगहों पर शौचालय बनाने की कवायद चल रही है, लेकिन अभी तक उसे पूरा नहीं किया गया है. इससे काफी परेशानी हो रही है. इसका असर स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 पर भी पड़ सकता है. रैंकिंग बेहतर करने के लिए शहर में सार्वजनिक शौचालय का होना बहुत आवश्यक है.
नगर आयुक्त ने दोबारा शहर के सभी माननीय को लिखा है पत्र
कहा, आपके शपथ पत्र के बिना शहर को ओडीएफ घोषित करना होगा मुश्किल
दो माह पहले नगर आयुक्त ने लिखा था पत्र, पर माननीय ने इस पर नहीं दिया ध्यान
स्कूलों में शौचालय होने का प्रमाण पत्र देंगे वार्ड जमादार
शहरी क्षेत्र के निजी व सरकारी स्कूलों में महिला व पुरुष के लिए अलग-अलग शौचालय बना है. इसका सर्वेक्षण अब नगर निगम प्रशासन अपने वार्ड के जमादार से करायेगा. जमादार स्कूल के प्राध्यापक से भी एक शपथपत्र लेकर निगम में जमा करेंगे. यह कदम निगम प्रशासन ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 की शुरू प्रतियोगिता को लेकर उठाया है.
नगर आयुुक्त डॉ रंगनाथ चौधरी ने सभी वार्ड जमादार को निर्देश जारी करते हुए एक सप्ताह के अंदतर अपने-अपने वार्ड के स्कूलों का सर्वेक्षण कर रिपोर्ट देने को कहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें