पटना/रांची : रांची में सुनवाई के दौरान कोर्ट में बातचीत के क्रम में न्यायाधीश ने लालू प्रसाद को जेल द्वारा उपलब्ध कराये गये एक पेपर दिखाया. जिसमें उल्लेख था कि जेल में कैसे किस बंदी को रखना है. न्यायाधीश ने कागज पढ़कर बताया कि आपको, जगदीश शर्मा और आरके राणा को उच्च श्रेणी में रखा गया है. तब दिक्कत कहां है. ना हुजूर आइएएस लोग परेशान हैं.
इस पर न्यायाधीश ने आइएएस फूलचंद सिंह, बेक जुलियस और महेश प्रसाद को जेल में उच्च श्रेणी में रखे जाने का आदेश दिया. फिर लालू ने कहा कि एक मुसलमान जज भी है. इस पर न्यायाधीश ने कहा कि उनका मामला हमारे कोर्ट में नहीं है. एक वाकये में न्यायाधीश की ओर मुखातिब हो कहा कि हुजूर हमने भी लॉ की डिग्री ली है. इस पर न्यायाधीश ने कहा कि आप झारखंड में भी एक-दो डिग्री ले लीजिए. लोगों की भलाई के लिए काम कीजिए. तबला हरमोनियम बजाइये और मस्त रहिए.
लालू ने करवट बदल बितायी रात, सुबह दुर्गा चालीसा का किया पाठ
रांची. चारा घोटाला के आरसी- 64 ए/ 96 में जेल में बंद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को गुरुवार को फैसला सुनाया जाना था़ सूत्र बतातें हैं कि फैसले की बात सोच कर लालू रात भर सो नहीं पाये और करवट बदल-बदल कर रात बिताई़.
छह को राजद की अहम बैठक आगे की तय होगी रणनीति
पटना : राजद की छह जनवरी को होनेवाली अहम बैठक में आगे की रणनीति तय होगी. बैठक में कोर्ट में होनेवाले फैसले सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा होगी. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड में 11 बजे बैठक बुलायी गयी है. बैठक के लिए सांसद, पूर्व सांसद, विधानमंडल के सदस्य, पूर्व सदस्य,सभी प्रकोष्ठ सहित जिला व प्रखंड अध्यक्ष आमंत्रित किये गये हैं. राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि बैठक में भावी रणनीति व आगे के कार्यक्रम पर चर्चा होगी. प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा कि राबड़ी आवास पर 11 बजे बैठक बुलायी गयी है.
बिहार से आये नेताओं ने ली चाय की चुस्की
लालू की सजा की बिंदु पर सुनवाई को लेकर काफी नेता जेल गेट पहुंचे थे़ समय पास करने के लिए जेल गेट के आगे झोपड़ीनुमा होटल में उन्होंने चाय की चुस्की ली़ इनमें इजिया यादव, अशोक कुमार राय, एमएलसी रणवीर सिंह, पूर्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी, विधायक अब्दुल दोजाना, आरा विधायक नवाज अली, राम विशुन सिंह उर्फ लोहिया, दिलीप राय, मणिभूषण श्रीवास्तव, रंजन कुमार आदि शामिल थे.
कोर्ट परिसर पुलिस छावनी में बदल गया था
रांची : गुरुवार को सुबह से ही कोर्ट परिसर में गहमा-गहमी थी.सिविल कोर्ट परिसर पुलिस छावनी में तब्दील हो चुका था. सिविल कोर्ट मुख्य प्रवेश द्वार से लेकर सीबीआइ कोर्ट तक पुलिस बल तैनात थी. बेवजह किसी को कोर्ट परिसर में प्रवेश की मनाही थी. जैसे ही लालू के आने की खबर आयी पुलिस अधिकारी सक्रिय हो गये. पुलिस के जवानों की घेराबंदी कर दी गयी ताकि, लालू को कोर्ट ले जाने वक्त बीच में कोई न आ जाये. इधर, अपने नेता को आते देख उनके समर्थक जोश से भर गये. लालू के साथ भोला यादव व रणविजय सिंह भी साथ थे. लालू के आते ही समर्थकों का हुजूम उनकी तरफ दौड़ पड़ा. उनके साथ कोर्ट तक गये. हालांकि, पुलिस पूरी तरह से सतर्क थी. पूरी घेराबंदी के साथ लालू प्रसाद को कोर्ट के अंदर ले जाया गया. उनके साथ भोला यादव भी गये.
हाथ हिला कर लालू ने किया अभिवादन
लालू के जेल से निकल कर कोर्ट जाने के दौरान जेल गेट के पास खड़े दो-तीन नेता दौड़ कर पुलिसकर्मी की लाइन के बीच में आ गये और लालू प्रसाद जिंदाबाद का नारा लगाने लगे. उन्हें देख कर लालू मुस्कुराये और हाथ हिला कर उनका अभिवादन किया़ आगे खड़े कुछ कार्यकर्ता हाथ में ‘मैं भी लालू, तू भी लालू,पूरा देश है लालू’ लिखा बैनर लेकर नारे लगा रहे थे.
चारा घोटाला आरसी 64ए/96
– दिन के 10 बजे से ही सिविल कोर्ट के मुख्य गेट अौर बार एसोसिएशन से होकर सीबीआइ कोर्ट जाने वाले रास्ते में बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों की तैनाती की गयी थी.
– पुलिस के जवान कोर्ट आने वाले सभी लोगों से पूछताछ कर रहे थे. पिनाकल होटल के पास ही लोगों को रोक दिया जा रहा था. संतुष्ट होने के बाद ही लोगों को अंदर जाने दिया जा रहा था.
– राजद के अलावा भाजपा अौर अन्य दलों के भी कई नेता कोर्ट परिसर पहुंचे.
– सीबीआइ कोर्ट के पास अधिवक्ता, मीडियाकर्मी अौर सुरक्षाकर्मियों का जमावड़ा लग गया था.
– भीड़ की वजह से कई बार धक्का मुक्की हुई.
– दिन के 1:30 बजे राजद की प्रदेश अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी कोर्ट परिसर पहुंची.
– पुलिस के जवानों ने घेराबंदी अौर टाइट कर दी.
– 1:39 मिनट पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद कोर्ट परिसर पहुंचे.
– पुलिसकर्मियों ने बरामदे में मौजूद लोगों को हटाया.
– दूसरे मामलों में पेशी, गवाही या सुनवाई के लिए कोर्ट आये लोगों को भी खूब परेशानी हुई. कई लोग वापस लौट गये.
– धक्का मुक्की के दौरान दो तीन लोगों की जेब कट गयी.
मैं हूं लालू, तू भी लालू
बिहार : ‘अब सारा देश है लालू’ का पोस्टर लेकर खड़े रहे कार्यकर्ता
पटना : चारा घोटाले में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के जेल में होने पर उनके समर्थक पटना में 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास के बाहर जमे रहे. मैं हूं लालू, तू भी अब सारा देश है लालू का पोस्टर हाथ में लिए समर्थक आवास के बाहर होकर लालू प्रसाद का नारा लगाते रहे. रांची में सीबीआइ कोर्ट द्वारा चारा घोटाले के मामले में सजा तय होना था. इसे लेकर लालू के समर्थक आवास पर पहुंच कर समर्थन में डटे रहे. राबड़ी आवास पर नेताओं के आने का भी सिलसिला जारी रहा. विधायक शक्ति सिंह यादव, शिवचंद्र राम, अख्तरुल इमाम शहीन ने आवास के अंदर जाकर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से मुलाकात की. कोर्ट के फैसले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष व पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप हर पल सभी तरह की जानकारी लेते रहे. रांची में पार्टी के नेता भोला यादव, रघुवंश प्रसाद सिंह से भी लगातार सभी चीजों की जानकारी ली. आवास के बाहर आनेवाले समर्थकों का भी जायजा लेते रहे. आवास के बाहर जमे समर्थकों ने कहा कि राजद का हर कार्यकर्ता लालू है. साजिश के तहत लालू को फंसाया गया है. कोर्ट से उन्हें न्याय मिलेगा.