जलपाईगुड़ी : पेट्रोल पंप पर टैंकर से तेल अनलोड करते समय पाइप खुल जाने से बड़ी मात्रा में पेट्रोल फैल गया, पर कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. यह घटना जलपाईगुड़ी थाना मोड़ स्थित एक पेट्रोल पंप में हुई. गुरुवार को डब्ल्यूबी 767738 नंबर की टैंकर गाड़ी से नंदी पेट्रोल पंप पर 4000 लीटर पेट्रोल टैंक में डाला जा रहा था. उसी समय तेल का पाइप खुल गया एवं पेट्रोल निकलने लगा. पंप के सामने कोतवाली थाना व सदर ट्रैफिक पुलिस के रहने की वजह से तुरंत पंप के चारों तरफ की सड़क को बंद कर दिया गया.
दमकल केंद्र को खबर दी गई. जलपाईगुड़ी दमकल केंद्र से दो दमकल इंजन घटनास्थल पर पहुंचे. पंप के कर्मी बाबन मित्र ने बताया कि रांगापानी से तेल की गाड़ी पंप में पहुंचने पर यह पाइप अचानक खुल जाने से तेल निकल गया. राहगीरों ने गिरे तेल पर बालू डालना शुरू किया एवं पंप कर्मी पेट्रोल साफ करने में जुट गये. ओसी ट्रैफिक शांता शील जाम को नियंत्रित करने में जुट गये. कोतवाली थाने के आइसी विश्वाश्रय सरकार घटनास्थल पर पहुंचे. स्थानीय लोगों के मुताबिक जिस तरह से सड़क पर तेल गिरा उससे बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.