साहिबगंज : हाइकोर्ट के निर्देश के साथ स्वच्छ भारत मिशन के तहत गुरुवार को नगर पर्षद की ओर से अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया. बुल्डोजर से अतिक्रमण को हटाया गया. अभियान का नेतृत्व एसडीओ सह नप पदाधिकारी अमित प्रकाश ने किया. पहले दिन गुरुवार को पूर्वी फाटक से साक्षरता चौक व सुभाष चौक होते हुए सड़क की दोनों ओर लगी दुकान के सामने से व मकान मालिक के घर के सामने छप्पर, टीना की छत, ईट बालू को जब्त किया गया.
साक्षरता मोड से लेकर गोपालपुल बघवा कुआं होकर अभियान चलाने की बात कही गयी. ज्ञात हो कि सड़क किनारे अतिक्रमण होने से छात्र-छात्राओं के अलावा अाम लोगों को परेशानी हो रही है. अवैध रूप से बालू को डंप कर सड़क को संकरी कर दी गयी है. सड़क किनारे लगे छप्परो को भी हटाया गया. जेसीबी से समान को उठाकर जब्त किया गया. एसडीओ अमित प्रकाश ने बताया कि बार बार फुटपाथी दुकानदारों के साथ सड़क किनारे मकान मालिक व दुकानदार ने अतिक्रमण कर लिया था. इसे मुक्त कराया गया है. पुन: अतिक्रमण किया गया तो कानून संगत कार्रवाई करते हुए जुर्माना भी वसूला जायेगा.
इस मौके पर नप सिटी मैनेजर शशी प्रकाश, थाना प्रभारी चंदन कुमार, नप कर्मचारी मनीष सिन्हा, मो अकबर, सुनील कुमार, अनुप लाल हरि, हकीम, राज कुमार सिंह सहित कई कर्मचारी उपस्थित थे.