Advertisement
बिहार : महुआ में माता-पिता व बेटे की संदिग्ध मौत
ग्रामीणों के विरोध पर लौटी पुलिस, पोस्टमार्टम के बिना अंतिम संस्कार महुआ (वैशाली) : महुआ थाना क्षेत्र के फुलार गांव में बुधवार की देर रात एक ही परिवार के तीन लोगों की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी. मृतकों में फुलार गांव निवासी प्रभु राय (60 वर्ष), पत्नी यशोदा (55 वर्ष) और पुत्र उपेंद्र राय […]
ग्रामीणों के विरोध पर लौटी पुलिस, पोस्टमार्टम के बिना अंतिम संस्कार
महुआ (वैशाली) : महुआ थाना क्षेत्र के फुलार गांव में बुधवार की देर रात एक ही परिवार के तीन लोगों की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी. मृतकों में फुलार गांव निवासी प्रभु राय (60 वर्ष), पत्नी यशोदा (55 वर्ष) और पुत्र उपेंद्र राय (30 वर्ष) शामिल हैं. दंपति और उनके पुत्र की मौत से गांव में सनसनी फैल गयी. देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों को भीड़ एकत्रित हो गयी. ग्रामीणों ने वहां पहुंचे मीडियाकर्मियों को मौके पर जाने से रोक दिया, फोटो भी नहीं खींचने दी गयी.
वहां पहुंची पुलिस भी ग्रामीणों के विरोध के बाद शवों को कब्जे में लिए बिना ही लौट गयी. इससे पहले की कोई कुछ समझ पाता बिना पोस्टमार्टम कराये ही आनन-फानन में तीनों शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया. मामले में तीनों को जहर देकर हत्या की आशंका जतायी जा रही है. हालांकि इस संबंध में कोई मुंह खोलने को तैयार नहीं है.
ऐसे में घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हैं. जानकारी के अनुसार मधौलपंचायत के फुलार गांव निवासी दंपति और उनके बेटे की मौत बुधवार की रात 11 बजे के करीब घर में ही संदिग्ध स्थिति में हो गयी थी. जब गुरुवार की सुबह तक तीनों घर के बाहर नहीं निकले तो लोगों को शंका हुई. लोगों ने जाकर देखा तो एक साथ तीन-तीन शवों को कमरे में देख सभी भौंचक रह गये.
आसपास के गांवों में कोई आत्महत्या करने की बात कह रहा है तो कोई हत्या बता रहा है. कोई इसे फंदा लगाकर तो कोई इसे दूध में जहर मिला कर हत्या की बात कह रहा है.
पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. चर्चा है कि एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत के बाद भी पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम नहीं कराया, ताकि मौत के कारणों का खुलासा हो सके. इस संबंध में महुआ थानाध्यक्ष भागीरथ प्रसाद ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी है. प्रारंभिक जांच में पता चला कि दूध में छिपकली गिर जाने के बाद जहरीला दूध पीने से दंपति और उनके पुत्र की मौत हो गयी.
वहीं एसपी राकेश कुमार का कहना है कि मामलासंज्ञान में आया है, जांच के बाद ही तय होगा कि जहर देकर हत्या की गयी है या फिर दूध में छिपकली गिरने से हादसा हुआ है. वहीं अंदरखाने जमीन विवाद को तीनों की मौत से जोड़कर देखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि डेढ़ बीघे जमीन को लेकर साजिश के तहत किसी ने घटना को अंजाम दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement