12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर परिवार की माली हालत सुधरे, तब विकास : नीतीश

मधेपुरा/सहरसा : बिहार लगातार विकास कर रहा है. इसे विकसित राज्य बनाना है. विकास का मतलब फैक्ट्री नहीं होती है. हर परिवार की माली हालत सुधरे, प्रत्येक किसान और खेतों में काम करनेवाले मजदूरों की दशा सुधरे, यही विकास है और वे इस विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं. उनका संकल्प है कि […]

मधेपुरा/सहरसा : बिहार लगातार विकास कर रहा है. इसे विकसित राज्य बनाना है. विकास का मतलब फैक्ट्री नहीं होती है. हर परिवार की माली हालत सुधरे, प्रत्येक किसान और खेतों में काम करनेवाले मजदूरों की दशा सुधरे, यही विकास है और वे इस विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं. उनका संकल्प है कि देश के सभी हिस्से के लोगों की थाली

में बिहारी व्यंजन पहुंचे. जिस शादी में दहेज लिया जायेगा, उस शादी में भोज खाने नहीं जाने का संकल्प लें. चाहे वह शादी खास रिश्तेदारी में हो या नजदीकी संबंध में.
सीएम आज सुपौल में :
हर परिवार की…
अगर ऐसे भोज का सामाजिक बहिष्कार होगा तभी समाज से इस कुरीति का खात्मा संभव हो सकेगा. इस कुरीति को जड़ से उखाड़ने के लिए इस अभियान को सामाजिक आंदोलन बनाना होगा.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को सहरसा के सुलिंदाबाद व मधेपुरा के सिंहेश्वर प्रखंड मुख्यालय स्थित मवेशी हाट मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उक्त बाते कही. इससे पहले वह सिंहेश्वर के गौरीपुर पंचायत स्थित वार्ड संख्या नौ व दस में सात निश्चय कार्यक्रम के तहत हुए विकास कार्यों से रूबरू हुए. यहां उन्होंने पंसस बबीता देवी की ओर से बनाये गये सामुदायिक शौचालय का भी लोकार्पण किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सिंहेश्वर पुण्यभूमि है. यहां से शुरू किये गये आंदोलन जरूर सफल होंगे. कुरीतियां विकास की गति को मंद कर देती हैं. इन्हें अपने घर से,
समाज से और पूरे राज्य से उखाड़ने का संकल्प लें. दहेज व बाल विवाह जैसी कुप्रथाओं का जड़ से उन्मूलन जरूरी है. अगर दहेज से छुटकारा मिलेगा, तो बाल विवाह से भी छुटकारा मिल जायेगा. न्यास के साथ विकास व समाज सुधार के लिए अभियान चलाना उनकी प्राथमिकता है. पहले शराबबंदी के लिए अभियान चलाया गया. कुछ लोग हैं जो छुप कर शराब पी रहे हैं और बेच भी रहे हैं. इसे रोकने के लिए जनता को साथ देना होगा. गांव-गांव में बिजली आ गयी है. ट्रांसफॉर्मर के खंभे पर एक नंबर दिया जायेगा. शराब का धंधा करने वाले लोगों की जानकारी इस नंबर पर दें. पुलिस एक घंटे के भीतर वहां पहुंच जायेगी.
इ-मंडी किसानों को बनायेगी मजबूत
सीएम नीतीश कुमार ने इ-मंडी वेबसाइट का लोकार्पण किया. मधेपुरा से किसानों के लिए नयी सोच के साथ इ-मंडी वेबसाइट बना कर उत्पाद का व्यापक बाजार बनाया जा रहा है. इ-मंडी किसानों को उनके उत्पादों का उचित मूल्य दिला कर आर्थिक व सामाजिक स्तर पर लघु, सीमांत व मध्यम किसानों को मजबूती प्रदान करेगी.
मधेपुरा के डीएम मो सोहैल की परिकल्पना पर जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी सुनील कुमार ने वेबसाइट का निर्माण किया. इस मंडी के द्वारा किसान मनचाहे दर बिना किसी मोलभाव के अपने उत्पाद को बेच सकते हैं. वहीं मधेपुरा की ही परिकल्पना पर बने मुख्यमंत्री संथाल सुनिश्चित रोजगार योजना के तहत 22 संथाल परिवारों को आजिविका के लिए गाय प्रदान किया गया. वहीं जिले में जीविका के तहत महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए एसबीआइ के आरएम चेतन कश्यप द्वारा 15 करोड़ 67 लाख का चेक प्रदान किया गया.
सीएम पहुंचे सुपौल, आज करेंगे योजनाओं की समीक्षा
सुपौल. विकास यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार गुरुवार को सुपौल पहुंचे. स्थानीय बीएसएस कॉलेज स्थित हेलीपैड पर मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर लैंड हुआ. उनका स्वागत ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, विधान परिषद के उपसभापति मो हारुण रशीद एवं जदयू के अन्य विधायक, कार्यकर्ता एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा किया गया. सीएम हेलीपैड से सीधे जिला अतिथि गृह पहुंचे. जहां वे रात्रि विश्राम के बाद शुक्रवार को राघोपुर प्रखंड में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में भाग लेंगे.
सुलिंदाबाद में खुलेगा एपीएचसी
278 करोड़ रुपये की 51 योजनाओं का उद्घाटन व 109 योजनाओं का किया शिलान्यास
इ-मंडी वेबसाइट का लोकार्पण
1565 योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास संबंधी शिलापट्ट का किया अनावरण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें