15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध बालू लदे ट्रैक्टर ने ग्रामीण काे मारी ठोकर, विरोध में एक घंटा जाम

पुलिस आश्वासन के बाद हटाया जा सका जाम लखीसराय : टाउन थाना के महिसोना गांव में गुरुवार की सुबह अवैध बालू से लदा एक ट्रैक्टर ने साइकिल सवार ग्रामीण को ठोकर मार दी. जिससे साइकिल सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया,जख्मी अवस्था में उसे इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया. घटना से आक्रोशित […]

पुलिस आश्वासन के बाद हटाया जा सका जाम

लखीसराय : टाउन थाना के महिसोना गांव में गुरुवार की सुबह अवैध बालू से लदा एक ट्रैक्टर ने साइकिल सवार ग्रामीण को ठोकर मार दी. जिससे साइकिल सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया,जख्मी अवस्था में उसे इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया. घटना से आक्रोशित लोगों ने एसएच स्थित लखीसराय जमुई मुख्य मार्ग को महिसोना गांव के पास जाम कर दिया. पुलिस द्वारा काफी समझाने के बाद दो घंटे के बाद जाम हटाया गया. महिसोना निवासी स्व आनंदी राम के पुत्र श्री कुमार जब अपने गांव स्थित चूड़ा मिल धान लेकर जा रहा था. उसी वक्त किऊल नदी से अवैध बालू लदा ट्रैक्टर संख्या बी आर 53 ए-1004 एवं डाला नं 1005 ने श्री कुमार को ठोकर मार दी जिससे उसकी कमर की हड‍्डी टूट गयी. इस घटना में इसी गांव के रामचंद्र राम के जख्मी हो जाने की खबर है. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने लखीसराय जमुई मुख्य मार्ग को आठ बजे सुबह ट्रैक्टर के टायर का हवा निकाल कर जाम कर दिया.
दो घंटे बाद टाउन थानाध्यक्ष राजेश रंजन के समझाने के बाद जाम हटाया. ग्रामीण इस गांव से होकर अवैध बालू लदा वाहन का आगमन बंद करने की मांग कर रहे थे. ग्रामीण इस तरह के अवैध ट्रैक्टर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर देने की बात कही. महिसोना के ग्रामीणों ने बताया कि गांव होकर प्रति दिन डेढ़ सौ से अधिक वाहन द्वारा बालू की अवैध ढुलाई की जाती है. इससे पूर्व भी बालू लदे वाहन से महिसोना के मिलन राम की 18 वर्षीय पुत्री पुष्पा कुमारी की कुचलकर मौत हो गयी . उस वक्त तत्कालीन एसआई अयोध्या सिंह के द्वारा बालू वाहन नहीं चलने को लेकर ग्रामीणों को लिखित दिया था. बावजूद इसके महिसोना होकर अवैध बालू लदा वाहन का आवागमन बदस्तूर जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें