पूर्णिया : स्वच्छता सर्वेक्षण प्रतियोगिता के तहत केंद्र सरकार की क्यूसीआइ (क्वालिटी कंट्रोल ऑफ इंडिया) की दो सदस्यीय टीम 07 जनवरी को पूर्णिया पहुंचेगी और 07-09 जनवरी तक शहर में सफाई व्यवस्था और कचरा प्रबंधन का जायजा लेगी.शौचालयों के निर्माण और उसकी साफ-सफाई की जानकारी लेगी. जबकि शहरवासियों के लिए 1000 अंक के छह सवाल पूछे जायेंगे.खास बात यह होगी कि लोगों के जवाब नकारात्मक रहने पर शहर की रैंकिंग घट भी सकती है. इन सवालों का जवाब हां या न में देना हैं.
Advertisement
शहरवासियों के लिए इस प्रकार की होगी प्रश्नावली
पूर्णिया : स्वच्छता सर्वेक्षण प्रतियोगिता के तहत केंद्र सरकार की क्यूसीआइ (क्वालिटी कंट्रोल ऑफ इंडिया) की दो सदस्यीय टीम 07 जनवरी को पूर्णिया पहुंचेगी और 07-09 जनवरी तक शहर में सफाई व्यवस्था और कचरा प्रबंधन का जायजा लेगी.शौचालयों के निर्माण और उसकी साफ-सफाई की जानकारी लेगी. जबकि शहरवासियों के लिए 1000 अंक के छह सवाल […]
स्वच्छता एप डाउनलोड कर बनें स्मार्ट शहरी. स्वच्छता महापरीक्षा में स्वच्छता एप डाउनलोड करने पर 400 अंक निर्धारित हैं. जितना अधिक एप लोग डाउनलोड करेंगे उतना ही अधिक अंक परीक्षा में हासिल होगा. नगर निगम ने भी शहरी लोगों से स्वच्छता एप डाउनलोड करने की अपील किया है. इस एप के डाउनलोड करने का लाभ यह होगा कि अगर किसी को कहीं गंदगी दिखे तो एप के माध्यम से शिकायत दर्ज करा सकेंगे. जिसका समाधान निकालना नगर निगम की जिम्मेदारी होगी .
इस प्रकार एप डाउनलोड कर आप स्मार्ट और सजग शहरी कहला सकते हैं. आम लोग स्वच्छता एप या 1969 पर कॉल करके भी ऑनलाइन सवालों का जवाब देकर इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.
क्या आप जानते हैं कि आपका शहर स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में भाग ले रहा है. (175 अंक)
क्या आपका क्षेत्र पिछले साल के मुकाबले इस साल ज्यादा साफ है. (175 अंक)
क्या इस साल आपने सार्वजनिक क्षेत्र में कूड़े के डिब्बे का उपयोग शुरू कर दिया है. (175 अंक)
क्या आप अपने घर से गीला व सुखा कूड़ा संग्रहण कार्य से संतुष्ट हैं. (175 अंक)
क्या पिछले वर्ष की तुलना में खुले में पेशाब व शौच करने वालों की संख्या कम हुई. (150 अंक)
क्या सामुदायिक शौचालय या सार्वजनिक शौचालय अब अधिक साफ और सुलभ है. (175 अंक)
प्रभात खबर की शहरवासियों से अपील
नगर निगम और आम लोगों की तमाम कोशिश के बावजूद गत वर्ष के स्वच्छता सर्वेक्षण में नगर निगम को 281वें स्थान पर ही संतोष करना पड़ा. दरअसल इस सर्वेक्षण को इस नजरिये से देखना होगा कि सर्वेक्षण में बेहतर रैंकिंग राष्ट्रीय स्तर पर हमारे मान-सम्मान और पहचान से जुड़ी हुई है. स्वच्छता अब आपकी संस्कृति और रहन-सहन तथा सोच का प्रतिनिधित्व करता है. ऐसे में एक जिम्मेवार नागरिक होने के कारण हमारा भी फर्ज बनता है कि निगम की बेहतर रैंकिंग की कवायद में अपना योगदान करें. आइये संकल्प लें कि हम अपने आस-पास को साफ रखेंगे, कचरे को सार्वजनिक स्थल पर नहीं फेंकेंगे,डस्टवीन का प्रयोग करेंगे और घर-घर कचरा उठाव अभियान में कर्मियों को सहयोग करेंगे.आपका यह संकल्प पूर्णिया शहर को स्मार्ट सिटी की सूची में शामिल कर सकता है.
शीघ्र ही शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण आरंभ होने वाला है. गतवर्ष हमने जो कोशिश की उस लिहाज से हमें रैंकिंग नहीं मिल सका.पिछले वर्ष की कमियों को इस वर्ष दूर करने का प्रयास किया गया है. साफ-सफाई की व्यवस्था गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष बेहतर है. इस महापरीक्षा में सबों का सहयोग अपेक्षित है. जबतक आम लोग सजग और सतर्क नहीं होंगे तबतक हम अपने लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकेंगे. शहरवासियों ने निवेदन है कि वे स्वच्छता एप डाउनलोड करें और शहर को साफ-सुथरा बनाने में सहयोग करें.निगम लोगों को सर्वेक्षण के प्रति तैयार करने के लिए अभियान आरंभ कर चुकी है. उम्मीद है कि हम इस बार बेहतर रैंकिंग हासिल करने में सफल होंगे.
बिभा कुमारी, महापौर ,नगर निगम पूर्णिया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement