राघोपुर : शुक्रवार को मुख्यमंत्री द्वारा राघोपुर सहित सुपौल जिले में लगभग 250 करोड़ के विकास कार्यों का आधारशिला रखा जायेगा. जिसमें राघोपुर पंचायत के वार्ड चार स्थित महादलित टोले में राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना अंतर्गत लोक स्वास्थ्य प्रमंडल सुपौल के अधीन 36.91 लाख की लागत से बनी सौर ऊर्जा चलित मिनी जलापूर्ति योजना का शुभारंभ किया जाएगा.
पांच हजार लीटर की क्षमता वाले उक्त वाटर टैंक से फिलहाल बस्ती के 102 घरों में जलापूर्ति की जाएगी. साथ ही उक्त टोले में मुख्यमंत्री ग्रामीण गली नाली पक्कीकरण निश्चय योजना के अंतर्गत निर्मित गली नाली पक्कीकरण योजना का शुभारंभ एवं समीक्षा किया जाएगा. वहीं महादलित टोले के आंगनबाड़ी केन्द्र से आरोग्य दिवस का भी उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किया जाएगा, जो बिहार में पहला लॉन्चिंग होगा. यह सौभाग्य राघोपुर स्थित महादलित टोले वासियों को मिलने जा रहा है.
सुरक्षा पर रहेगी पैनी नजर : डीएम बैद्यनाथ प्रसाद यादव एवं एसपी मृत्युंजय चौधरी ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से चप्पे चप्पे पर पुलिस बलों की तैनाती रहेगी. बताया कि सुरक्षा कार्य में जिले के सभी डीएसपी, थानाध्यक्ष, महिला पुलिस सहित अन्य पुलिस बल शामिल रहेंगे. बताया कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इधर मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर गुरुवार को बिहार के ऊर्जा मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव ने सभा स्थल लखीचंद साहू उच्च विद्यालय परिसर में बनाये गये सभा स्थल, मंच, हेलीपैड, पंडाल सहित अन्य कार्यों का जायजा लिया. साथ ही वार्ड नंबर चार स्थित महादलित टोला पहुंचकर विकास कार्यों का भी जायजा लिया और संबंधित पदाधिकारियों को उचित दिशा निर्देश भी दिया.
सिमराही निवासी विनय भगत ने एनएच 57 के जमीन अधिग्रहण के भुगतान में हुई अनियमितता की जांच का मुद्दा उठाते हुए मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि सिमराही एनएच 57 की अधिगृहित जमीन काफी समय पूर्व से ही पूर्ण रूप से व्यावसायिक है. बताया कि जब कोसी नदी के ऊपर बांध का निर्माण नहीं कराया गया था. उस समय भी सिमराही बाजार में नाव से चावल और सखुआ के लकड़ी का व्यापार किया जाता था. लेकिन सिमराही के रैयतों को अधिगृहित जमीन का मुआवजा आवासीय बी श्रेणी का दिया गया है. जबकि सिमराही में कई रैयतों ने काफी समय पूर्व से सरकार को व्यावसायिक लगान भी देते आ रहे हैं. कहा कि अधिग्रहण मामले के मुआवजे में हुई अनियमितता के वजह से ही अब तक सिमराही स्थित एनएच 57 का कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है. इस संबंध रैयतों के द्वारा कई बार आंदोलन भी किया गया. साथ ही रैयतों द्वारा उक्त जमीन का व्यावसायिक दर से मुआवजा की मांग प्रशासन व सरकार से की गई. बावजूद इसके अब तक मामला को सुलझाया नहीं जा सका है.
पिपराही निवासी गोपीकान्त झा ने मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि एनएच 57 और एनएच 106 के क्रॉसिंग प्वाइंट सिमराही बाजार में एनएच 106 पर ओभर ब्रिज का निर्माण कराया जाय. श्री झा ने बताया कि उक्त स्थल पर ओभर ब्रिज नहीं रहने के कारण अक्सर लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है. साथ ही अक्सर दुर्घटनाएं भी घटित हो रही है. बताया कि ओवरब्रिज बनने के बाद लोगों व वाहन चालकों को जाम की भी समस्या से काफी हद तक निजात मिलेगा.
सिमराही निवासी गणेश कुमार साह सहित अन्य लोगों ने मुख्यमंत्री से राघोपुर को अनुमंडल का दर्जा प्रदान किये जाने की मांग की है. बताया कि प्रखंड क्षेत्र स्थित सिमराही का काफी विकास हुआ है. जिस कारण व्यापक पैमाने पर लोगों का आवाजाही सिमराही बाजार में बना रहता है. लोगों की समस्या को देखते हुए अगर सरकार राघोपुर को अनुमंडल का दर्जा प्रदान करते हैं, तो क्षेत्र का अपेक्षित विकास के साथ – साथ भारी संख्या में युवाओं को रोजगार का अवसर प्राप्त होगा. साथ ही स्थानीय स्तर पर महिलाओं को स्वावलंबी बनने का अवसर प्राप्त होगा.