14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध बालू लदे दो ट्रक पुलिस ने किये जब्त

ड्राइवर, खलासी व बालू माफिया फरार गंगा नदी के रास्ते होता था बालू का अवैध कारोबार महनार : थाना क्षेत्र अंतर्गत हसनपुर अल्लीपुर हट्टा गांव से थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने गुरुवार की अहले सुबह अवैध बालू लदा दो ट्रक जब्त किया है. जब्त दोनों ट्रकों पर बालू लदा है. महनार थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह […]

ड्राइवर, खलासी व बालू माफिया फरार

गंगा नदी के रास्ते होता था बालू का अवैध कारोबार
महनार : थाना क्षेत्र अंतर्गत हसनपुर अल्लीपुर हट्टा गांव से थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने गुरुवार की अहले सुबह अवैध बालू लदा दो ट्रक जब्त किया है. जब्त दोनों ट्रकों पर बालू लदा है. महनार थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को अहले सुबह हसनपुर अल्लीपुर हट्टा गांव के पूर्वी छोड़ पर आम के बगीचे में बालू माफियाओं द्वारा अवैध बालू लोड किया जा रहा है. सूचना मिलते थानाध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर छापारी शुरू कर दी.
पुलिस ने मौके से अवैध बालू लदा दो ओवरलोड ट्रक जब्त किया है. जब्त दोनों ट्रक को पुलिस थाने लाया है. हालांकि छापेमारी से पहले ही पुलिस के आने की सूचना बालू माफियाओं को मिल गयी थी, जिसका लाभ उठाते हुए बालू माफिया, ट्रक का ड्राइवर और खलासी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये. थानाध्यक्ष ने बताया कि बालू के अवैध कारोबार से जुड़े लोगों को भी चिह्नित किया जा रहा है. साथ ही समस्तीपुर के तरफ से आने वाले ट्रकों की जांच की जा रही है. गंगा नदी से निकलने वाले नावों पर भी विशेष नजर है. किसी भी हाल में बालू माफिया बख्शे नहीं जायेंगे.
बोले पुलिस पदाधिकारी
सूचना के आधार पर अवैध बालू लदे दो ट्रकों को पकड़ा गया है. अवैध बालू लदे ट्रक पकड़े जाने की सूचना वरीय पदाधिकारियों, खनन पदाधिकारी और अंचल अधिकारी को दे दी गयी है. उनका प्रतिवेदन आते ही केस दर्ज किया जायेगा.
अभय कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, महनार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें