समस्तीपुर : यूको बैंक में गुरुवार को हुई 49 लाख की लूट और मारपीट से बैंककर्मियों को उबरने में खासा वक्त लगेगा. बैंक में लिपिक के रूप में कार्यरत ज्योति घटना के बाद से काफी डरी सहमी दिख रही थीं. उसने बताया कि अभी बैंक खुलने के बाद वह अपनी जगह पर पहुंच कर काम शुरू करने ही जा रही थी. उस समय तक बैंक में एक दो ग्राहक भी आ चुके थे. उसी वक्त छह सात की संख्या में नकाब पहने युवक बैंक में दाखिल हुये. घुसते ही अपराधियों ने सबसे पहले सीसीटीवी को क्षतिग्रस्त किया.
Advertisement
अपराधियों ने घुसते ही घुटने के बल बैठा दिया
समस्तीपुर : यूको बैंक में गुरुवार को हुई 49 लाख की लूट और मारपीट से बैंककर्मियों को उबरने में खासा वक्त लगेगा. बैंक में लिपिक के रूप में कार्यरत ज्योति घटना के बाद से काफी डरी सहमी दिख रही थीं. उसने बताया कि अभी बैंक खुलने के बाद वह अपनी जगह पर पहुंच कर काम […]
तीन युवक मुख्य द्वार पर डट गये और चार बैंक के अंदर आये आते ही कर्मियों और बैंक में मौजूद लोगों को घुटने के बल बैठने की हिदायत दी. अभी कुछ समझते कि अपराधियों ने चेस्ट की चाबी मांगी. चाबी नहीं होने की बात कहने पर अपराधियों ने कैशियर की पिटाई कर दी. पांच मिनट बीते होंगे की पीओ अंकुर चेस्ट की चाबी लेकर बैंक में दाखिल हुये. उनके आते ही अपराधियों ने उन्हें गन प्वाइंट पर ले लिया और चाबी मांगी. आनाकानी पर उनके साथ भी मारपीट करने लगे.
इसके बाद चाबी लेकर स्ट्रांग रूम का दरवाजा खोला और बैग में बड़े नोट भर लिये.
बैग इतना भारी हो गया कि उठाया नहीं जा रहा था. अपराधी बैग लेकर मुख्य द्वार पर पहुंचे. साथ ही कर्मियों को शोरगुल करने पर जान मारने की धमकी भी दी. इसके बाद मुख्य द्वार में ताला लगा कर सभी नीचे उतर गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement