11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : दस हजार रिश्वत लेते निगरानी के हत्थे चढ़े इंस्पेक्टर, चौकीदार भी गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुरमें मीनापुर के सर्किल इंस्पेक्टर डॉ रमेश दत्त पांडेय को निगरानी टीम ने दस हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. रिश्वत लेने के बाद इंस्पेक्टर ने चौकीदार अजय पासवान को पैसे रखने के लिए दिया था. निगरानी ने रकम बरामद कर उसे भी गिरफ्तार कर लिया. देर शाम […]

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुरमें मीनापुर के सर्किल इंस्पेक्टर डॉ रमेश दत्त पांडेय को निगरानी टीम ने दस हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. रिश्वत लेने के बाद इंस्पेक्टर ने चौकीदार अजय पासवान को पैसे रखने के लिए दिया था. निगरानी ने रकम बरामद कर उसे भी गिरफ्तार कर लिया. देर शाम दोनों काे पटना ले जाया गया है. शुक्रवार को विशेष निगरानी कोर्ट में पेशी के बाद उन्हें जेल भेजा जायेगा.

जानकारी के अनुसार, मीनापुर के पानापुर ओपी में छितरपट्टी गांव में मनोज कुमार सहनी के पिता के साथ मारपीट की घटना हुई थी. इंस्पेक्टर पर्यवेक्षण में केस सत्य करने के लिए मनोज से 13 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहे थे. दस हजार में मामला तय हुआ. मनोज ने इस बात की शिकायत निगरानी में की. चार दिन से निगरानी की टीम रिश्वत मांगने के सत्यापन में जुटी थी. मामला सत्य पाते ही डीएसपी महाराजा कनिष्क के नेतृत्व में एक टीम बनायी गयी, जिसमें इंस्पेक्टर सर्वेश सिंह, मेहंदी हसन, जमादार श्रवण कुमार, चंद्रभूषण सिंह, सिपाही मणिकांत, जवाहर पासवान व रामप्रताप सिंह को शामिल किया गया.

गुरुवार की दोपहर निगरानी टीम मीनापुर पहुंची. इंस्पेक्टर ने मनोज को सर्किल कार्यालय में बुलाया था. दो-दो हजार के चार नोट व पांच सौ के चार नोट जैसे ही दोपहर दो बजे के आसपास मनोज ने इंस्पेक्टर को दी, निगरानी टीम ने उन्हें घेर लिया. इंस्पेक्टर तब तक दस हजार रुपये वहां मौजूद चौकीदार अजय पासवान को दे दिया था. उसकी जेब से रुपये बरामद कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. इंस्पेक्टर रमेश दत्त पांडेय बक्सर जिले के ब्रह्मपुर थाने के आेमवलिया गांव के रहने वाले है. लंबे समय से मुजफ्फरपुर जिले में तैनात है. 94 बैच के वह दारोगा है. हाल में ही इंस्पेक्टर में पदोन्नति हुई है.

डिप्टी सीएम के कार्यक्रम में लगी थी डयूटी
इंस्पेक्टर की बुधवार को बोचहां में हुए डिप्टी सीएम के कार्यक्रम में भी डयूटी लगी थी. वह मनोज को लगातार पैसे के लिए परेशान कर रहे थे. रुपये तय होने पर बार-बार जगह बदल कर बुला रहे थे. गुरुवार को भी हाथ की अंगुली से इशारा कर अपने कार्यालय बुलाया था. चार दिन से निगरानी टीम उनके हर गतिविधि को वाच कर रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें