22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाधव के बयान वाले वीडियो पर भारत की प्रतिक्रिया – दुष्प्रचार से अपनी विश्वसनीयता नहीं बचा पायेगा पाक

इस्‍लामाबाद : पाकिस्तान ने जासूसी के आरोप में मौत की सजा का सामना कर रहे भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव का आज एक और वीडियो जारी किया. इसमें जाधव कथित तौर पर यह कहते नजर आ रहे हैं कि मुलाकात के दौरान उनके परिवार के साथ मौजूद राजनयिक उनकी मां पर चिल्लाये थे. वीडियो में जाधव […]

इस्‍लामाबाद : पाकिस्तान ने जासूसी के आरोप में मौत की सजा का सामना कर रहे भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव का आज एक और वीडियो जारी किया. इसमें जाधव कथित तौर पर यह कहते नजर आ रहे हैं कि मुलाकात के दौरान उनके परिवार के साथ मौजूद राजनयिक उनकी मां पर चिल्लाये थे. वीडियो में जाधव ने कथित तौर पर कहा है कि वह भारतीय नौसेना के एक अधिकारी हैं और उनकी सेवा समाप्त नहीं हुई है. उन्होंने भारत से पूछा कि वह यह झूठ क्यों बोल रहा है कि वह एक गुप्तचर एजेंसी के लिए काम नहीं कर रहे थे. हालांकि, पाकिस्तान विदेश कार्यालय द्वारा जारी वीडियो की सत्यता का पता नहीं चल पाया है.

पाकिस्तान की ओर से जारी किए गए जाधव के वीडियो पर विदेश मंत्रालय ने कहा – पाकिस्तान ने दबाव देकर दिलवाया गया बयान वीडियो में डालने का अपना रवैया जारी रखा है. अब पाकिस्तान को यह समझ लेना चाहिए कि दुष्प्रचार की ऐसी कवायदों की कोई विश्वसनीयता नहीं है.कैद में रखा गया एक व्यक्ति दबाव में आकर अपनी ही बेहतरी की बात कर रहा है और कैद में रखने वालों के आरोपों को बोल रहा है, यह अपने आप में अजीब बात है और इस पर टिप्पणी की कोई जरुरत नहीं है
But I have to say one very important thing to the Indian public & Indian govt, and for people in Navy that my Commission has not gone, I am a commissioned officer of Indian Navy: Kulbhushan Jadhav in an apparent new video by Pakistan pic.twitter.com/4I6SONL2Xu

गौरतलब है कि भारत ने जाधव -उनके परिवार के बीच मुलाकात के तौर तरीकों को लेकर बनी सहमति का उल्लंघन किए जाने को लेकर कुछ ही दिन पहले पाकिस्तान की तीखी आलोचना की थी और 47 वर्षीय भारतीय नागरिक की हालत के बारे में सवाल किए थे. भारत ने यह भी कहा था कि पाकिस्तान विदेश कार्यालय में 25 दिसंबर को सख्त नियंत्रण वाली मुलाकात के दौरान जाधव मजबूर और तनाव में नजर आए. मुलाकात की तस्वीरें पाकिस्तान ने जारी की थी. तस्वीरों में जाधव को कांच के एक स्क्रीन के पीछे बैठा दिखाया गया है जबकि उनकी मां और पत्नी दूसरी ओर बैठी थी। वे इंटरकॉम से बातचीत कर रहे थे और ऐसा प्रतीत होता है कि 40 मिनट चली मुलाकात का वीडियो बनाया गया.
जाधव ने कहा, मुझे भारत के लोगों, भारत सरकार और भारतीय नौसेना के लिए यहां एक बहुत महत्वपूर्ण बात कहनी है कि मेरी सेवा समाप्त नहीं हुई है. मैं भारतीय नौसेना का एक अधिकारी हूं. एक गुप्तचर एजेंसी के लिए मेरे कामकाज के बारे में आप झूठ क्यों बोल रहे हैं. कथित वीडियो में जाधव ने कहा, मैं अपनी मां की आंखों में डर देख सकता हूं, जब मेरी मां बाहर जा रही थी तब भारतीय राजनयिक उन पर चिल्ला रहे थे. मैंने उनका चिल्लाना देखा, उन पर चिल्ला रहे थे. यह (मुलाकात) एक सकारात्मक चीज थी इसलिए वह ( मेरी मां) खुश होंगी और मैं भी खुश रहा होऊंगा.
हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि जाधव ने अपनी मां के बाहर जाने पर उन पर राजनयिक को चिल्लाते कैसे देख लिया. जाधव के परिवार के साथ मौजूद राजनयिक इस्लामाबाद में भारत के उप उच्चायुक्त हैं. पाकिस्तान ने 25 दिसंबर को जाधव का एक वीडियो जारी किया था, जिसमें वह अपनी पत्नी और मां से मुलाकात की व्यवस्था करने को लेकर कथित तौर पर पाकिस्तान सरकार का शुक्रिया अदा करते नजर आ रहे थे। जाधव को पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने जासूसी के आरोप में मौत की सजा सुनाई है. हालांकि, भारत ने इस आरोप को खारिज कर दिया है. भारत ने अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) का भी रुख किया था। आईसीजे ने पिछले साल 18 मई को पाकिस्तान को जाधव की सजा पर अमल करने से रोक दिया था। मार्च या अप्रैल में एक और सुनवाई होने की उम्मीद है. पाकिस्तान का दावा है कि जाधव भारतीय नौसेना में कमांडर रैंक के अधिकारी हैं. लेकिन भारत का कहना है कि वह नौसेना के एक पूर्व अधिकारी हैं. वहीं, नई दिल्ली का यह भी कहना है कि जाधव को ईरान में अगवा किया गया, जहां वह कारोबारी उद्देश्यों को लेकर थे। वहां से उन्हें पाकिस्तान ले जाया गया.
पाकिस्तान नया वीडियो जारी कर उदारता का देना चाहता है संदेश
पाकिस्तान द्वारा जारी वीडियो की चौतरफा आलोचना हो रही है. पाकिस्तान पर निगाह रखने वाले विश्लेषक के मुताबिक पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव पर दबाब देकर रिकार्ड करवाया है. गौरतलब है कि हाल ही में कुलभूषण जाधव से मिलने उनकी मां और पत्नी पाकिस्तान पहुंची थी. इस दौरान कुलभूषण जाधव और उसके मां, पत्नी के बीच शीशे की दीवार लगायी गयी थी.
मुलाकात के दौरान भारतीय उच्‍चायोग के अधिकारी भी वहां पर मौजूद थे, लेकिन मुलाकात से पहले जाधव की मां से पाकिस्‍तान में भद्दा मजाक किया गया और उनके कपड़े और यहां तक की चप्‍पल तक उतरवा ली थीं. पाकिस्‍तान की तरफ से कहा गया था कि उनकी चप्‍पल में कुछ था, जिसको जांच के लिए भेजा गया था. पाकिस्‍तान की इस करतूत के बाद भारत ने काफी नाराजगी जताई थी. इतना ही नहीं जाधव और उनकी मां के मुलाकात को कांच की दीवार के आर-पार करवाया गया था. भारत ने इसको लेकर भी कड़ी नाराजगी जताई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें