10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब किसी भी फिल्‍म को 5 साल नहीं दे पायेंगे ”बाहुबली” प्रभास

अभिनेता प्रभास को ‘बाहुबली’ ने फिल्‍म जगत में एक नयी पहचान दिलाई है. यह फिल्‍म उनके करियर का एक बड़ा टार्निंग प्‍वाइंट साबित हुई. एस एस राजामौली के इस प्रोजेक्‍ट के लिए प्रभास ने बेझिझक अपने करियर के बेशकीमती 5 साल दिये और इन 5 सालों में किसी भी दूसरे प्रोजेक्‍ट को हाथ नहीं लगाया. […]

अभिनेता प्रभास को ‘बाहुबली’ ने फिल्‍म जगत में एक नयी पहचान दिलाई है. यह फिल्‍म उनके करियर का एक बड़ा टार्निंग प्‍वाइंट साबित हुई. एस एस राजामौली के इस प्रोजेक्‍ट के लिए प्रभास ने बेझिझक अपने करियर के बेशकीमती 5 साल दिये और इन 5 सालों में किसी भी दूसरे प्रोजेक्‍ट को हाथ नहीं लगाया. उनकी कड़ी मेहनत का ही नतीजा है कि अब वे बड़े इंडस्‍ट्री के बड़े सुपरस्‍टार्स में गिने जाते हैं. उनकी चर्चा देश में ही नहीं विदेशों में भी है. लेकिन अब उनका कहना है कि वो किसी भी फिल्‍म को इतना समय नहीं दे पायेंगे. एक अभिनेता के रूप में वह दोबारा यह खतरा मोल नहीं ले सकते हैं क्योंकि इससे उनके करियर पर विपरित प्रभाव पड़ सकता है.

हाल ही में प्रभास ने एक इंटरव्‍यू में कहा,’ अभिनेताओं के पास सीमित समय होता है. मैं मानता हूं कि अब मैं एक ही फिल्‍म को 5 साल नहीं दे सकता हूं. अगर अब मैं किसी भी फिल्‍म को इतना समय देता भी हूं तो साथ-साथ में दूसरे प्रोजेक्‍ट पर भी काम करता रहू्ंगा क्‍योंकि उम्र भी एक चीज है. यह मेरे करियर के लिए सही नहीं होगा.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ बाहुबली फिल्‍म करना जिंदगी में सिर्फ एक बार मिलने वाला मौका है. मुझे फिल्‍म की भव्‍यता के बारे में पता था. साथ ही फिल्‍म को दिये जाने वाले समर्पण से मैं अवगत था.’ प्रभास का मानना है कि वे बाहुबली की सक्‍सेस से एक कदम आगे बढ़े. उन्‍होंने कहा, मेरे किये काम की आज यूनिवर्सल अपील है. रीजनल सिनेमा अलग है. इसलिए अब मैं ऐसे प्रोजेक्‍ट्स पर काम करना चाहता हूं जिसकी कहानी लोगों को पसंद आये.

हाल ही खबरें थी कि प्रभास जल्‍द ही बॉलीवुड में डेब्‍यू करने जा रहे हैं. उन्‍होंने इस बारे में कहा,’ मैं बॉलीवुड में काम करने के इच्‍छु‍क हूं. सिर्फ हिंदी ही नहीं देश के किसी भी सिनेमा में काम करने को तैयार हूं, चाहे वो कोई पंजाबी फिल्‍म ही क्‍यों न हो. अच्‍छी स्क्रिप्‍ट की जरुरत है. मेरे लिए रीजन और भाषा मैअर नहीं करती. फिलहाल मैं अपनी फिल्‍मों से दर्शकों को एंटरटेन करना चाहता हूं.’

बता दें कि इनदिनों प्रभास अपनी आगामी फिल्‍म ‘साहो’ को लेकर बिजी है. फिल्‍म में उनके साथ श्रद्धा कपूर मुख्‍य भूमिका में नजर आयेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें