16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंफोसिस के नये सीईओ सलिल पारेख का सालाना वेतन 16.25 करोड़ रुपये

बेंगलुरु: देश की प्रमुख सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इंफोसिस के नये मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सलिल पारेख को 6.5 करोड़ रुपये का एक तय वेतन दिया जायेगा. कंपनी की तरफ से जारी पोस्टल बैलट के मुताबिक, नये सीईओ को फिक्स्ड सैलरी, वैरिएबल पे और स्टॉक्स ऑप्शंस मिला कर कुल 16.25 करोड़ रुपये सालाना मिलेंगे. वह वर्ष […]

बेंगलुरु: देश की प्रमुख सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इंफोसिस के नये मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सलिल पारेख को 6.5 करोड़ रुपये का एक तय वेतन दिया जायेगा.

कंपनी की तरफ से जारी पोस्टल बैलट के मुताबिक, नये सीईओ को फिक्स्ड सैलरी, वैरिएबल पे और स्टॉक्स ऑप्शंस मिला कर कुल 16.25 करोड़ रुपये सालाना मिलेंगे.

वह वर्ष 2018-19 के अंत में 9.75 करोड़ रुपये का वैरिएबल (परिवर्तनीय) वेतन पाने के हकदार होंगे. कंपनी के निदेशक मंडल में स्वतंत्र निदेशक किरण मजूमदार शॉ ने कहा, इंफोसिस के सीईओ सलिल पारेख के लिए 6.5 करोड़ रुपये का एक तय वेतन दिया जायेगा.

वित्त वर्ष के अंत में उन्हें 9.75 करोड़ रुपये के बराबर परिवर्तनीय वेतन का भुगतान किया जायेगा.

पूर्व सीईओ विशाल सिक्का को वित्त वर्ष 2016-17 के लिए 67.5 लाख डॉलर (42.80 करोड़ रुपये) का वेतन दिया गया था, जिस पर कंपनी के संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति ने सार्वजनिक तौर पर नाराजगी जाहिर की थी.

प्रतिद्वंद्वी कंपनी विप्रो के सीईओ अब्दाली नीमचवाला को दो लाख डॉलर (1.27 करोड़ रुपये) का वेतन मिलता है. कंपनी की नियुक्ति एवं पारिश्रमिक समिति की सदस्या किरण ने कहा कि पारेख को 3.25 करोड़ रुपये के प्रतिबंधयुक्त शेयर भी दिये जायेंगे.

साथ ही उन्हें कार्यप्रदर्शन के आधार पर 13 करोड़ रुपये के शेयर अनुदान के तौर पर मिलेंगे. उन्हें 9.75 करोड़ रुपये का एकबारगी शेयर अनुदान भी दिया जायेगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें