धनबाद : स्वच्छ भारत मिशन ( ग्रामीण ) की समीक्षा बैठक बुधवार को उपायुक्त ए दोड्डे ने डीआरडीए के सभागार में की. बाघमारा एवं केलियासोल दो प्रखंडों की समीक्षा के दौरान 26 जनवरी को केलियासोल को ओडीएफ घोषित करने की बात कही गयी. बैठक में बाघमारा की 61 पंचायत और केलियासोल की 20 पंचायतों की समीक्षा की गयी.
समीक्षा के दौरान सभी लोगों को डीसी ने निर्देश दिया कि जो कमियां हैं, उन्हें 12 जनवरी तक पूरा कर लें. उसके बाद फिर 12 के बाद समीक्षा की जायेगी. बैठक में उप विकास आयुक्त कुलदीप चौधरी, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग वन के कार्यपालक अभियंता हरेंद्र मिश्र, प्रमंडल दो कार्यपालक अभियंता सुशील कुमार, दोनों प्रखंडों के बीडीओ, सभी मुखिया आदि मौजूद थे.