10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यात्री से छिनतई व मारपीट, 4 गिरफ्तार

चक्रधरपुर. हावड़ा-मुंबई मेल में नशे में धुत चार युवकों ने मचाया उत्पात संबलपुर के सुमीर रंजन पटनायक, कनहा मिहिर, शक्ति सिंह व विक्की नायक गिरफ्तार, जेल चक्रधरपुर : हावड़ा-मुंबई मेल में युवकों ने नशे की हालत में यात्रियों से मारपीट व छिनतई कर जमकर उत्पात मचाया. इससे रायगढ़ से हावड़ा सफर कर रहे छत्तीसगढ़ के […]

चक्रधरपुर. हावड़ा-मुंबई मेल में नशे में धुत चार युवकों ने मचाया उत्पात

संबलपुर के सुमीर रंजन पटनायक, कनहा मिहिर, शक्ति सिंह व विक्की नायक गिरफ्तार, जेल
चक्रधरपुर : हावड़ा-मुंबई मेल में युवकों ने नशे की हालत में यात्रियों से मारपीट व छिनतई कर जमकर उत्पात मचाया. इससे रायगढ़ से हावड़ा सफर कर रहे छत्तीसगढ़ के यात्री दिनेश हीरा घायल हो गये.
इस घटना को अंजाम देने वाले संबलपुर के सुमीर रंजन पटनायक, कनहा मिहिर, शक्ति सिंह व विक्की नायक को आरपीएफ ने पकड़ लिया और राजकीय रेल पुलिस चक्रधरपुर को सौंप दिया. चारों आरोपियों को रेलवे न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया. यह घटना मंगलवार की रात साढ़े बारह बजे लोटापहाड़-चक्रधरपुर के बीच घटी.
सीट को लेकर हुई मारपीट : मुंबई-हावड़ा मेल के जनरल कोच में रायगढ़ से हावड़ा सफर कर रहे छत्तीसगढ़ के दवा दुकानदार दिनेश हीरा और संबलपुर के चार युवकों में सीट को लेकर मारपीट हुई. इस दौरान संबलपुर के चारों युवकों ने चाकू का भय दिखाकर यात्री हीरा से पर्स छीन लिया और मारपीट करने लगे. जिससे यात्री हीरा के सिर में चोट आयी और वह जख्मी हो गया. इससे जनरल कोच के अन्य यात्री भी सहम गये. इस दौरान युवकों ने एक महिला यात्री से भी पर्स व चेन छीनने की कोशिश की.
लेकिन तब तक ट्रेन के स्कॉट कंपनी व आरपीएफ जवान ने चारों युवकों को धर दबोचा. इसके बाद यात्रियों ने चारों युवकों की धुनाई कर दी. ट्रेन के चक्रधरपुर पहुंचने पर आरपीएफ ने चारों आरोपी को रेल पुलिस के हवाले कर दिया. रेल पुलिस ने घायल दिनेश हीरा का प्राथमिक उपचार रेलवे अस्पताल में कराया. जबकि चारों आरोपी को रेलवे न्यायालय में पेश किया गया.
इसके बाद चाईबासा जेल भेज दिया गया.
झारसुगड़ा से हावड़ा जा रहे थे आरोपी : मारपीट व छिनतई के आरोपी चारों युवक झारसुगुड़ा से हावड़ा जा रहे थे. वह संबलपुर के बड़ाबाजार निवासी है और संबलेश्वरी मंदिर में खिलौने की दुकान है. खिलौना लाने के लिये हावड़ा जा रहे थे.
जीआरपी में मामला दर्ज : जीआरपी चक्रधरपुर में चारों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जिसमें मारपीट, छिनतई समेत अन्य धाराएं लगायी गयी हैं. पुलिस प्रक्रिया व यात्री से पूछताछ करने के दौरान ट्रेन करीब 15 मिनट तक चक्रधरपुर में रुकी रही.
आरपीएफ जवान के आने से बची जान : दिनेश हीरा
घायल यात्री दिनेश हीरा ने बताया कि वह अपने सीट से उठकर शौच करने गया था. इस दौरान उसके सीट पर चारों युवक बैठ गये. वापस लौटने पर सीट खाली करने को कहा. वह सीट से नहीं उठे और मारपीट करने लगे. आरपीएफ के हेड कांस्टेबल सुजीत कुमार व ट्रेन स्कॉट कंपनी के दस जवान कोच में पहुंचे और चारों युवकों को पकड़ लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें