दलाही (दुमका) : मसलिया थाना क्षेत्र के गाड़ापाथर गांव में शराब पीने से बुधवार को तीन व्यक्तियों की इलाज के दौरान मौत हो गयी. एक युवक की हालत गंभीर है. बताया जाता हैकि मसलिया थाना क्षेत्र के गाड़ापाथर गांव के जयदेव मुर्मू (40) अपने दोस्तों के साथ एक जनवरी को शराब पीया था. मंगलवार की शाम से जयदेव मुर्मू की तबीयत बिगड़ी और वह उल्टी करने लगा. बुधवार की सुबह उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिये सदर अस्पताल दुमका भेज दिया.
मसलिया में शराब पीने से तीन लोगों की मौत
दलाही (दुमका) : मसलिया थाना क्षेत्र के गाड़ापाथर गांव में शराब पीने से बुधवार को तीन व्यक्तियों की इलाज के दौरान मौत हो गयी. एक युवक की हालत गंभीर है. बताया जाता हैकि मसलिया थाना क्षेत्र के गाड़ापाथर गांव के जयदेव मुर्मू (40) अपने दोस्तों के साथ एक जनवरी को शराब पीया था. मंगलवार की […]
इधर, जयदेव के साथ शराब पीनेवालों में शैलेश बेसरा (23) बिराजपुर, थाना पालाेजोरी व रामबाबू मुर्मू (25) बड़ाताड़, थाना सारठ की भी बुधवार को मौत हो गयी. ये दोनों एक जनवरी को गाड़ापाथर अपने ससुराल पहुंचे थे और साथ में ही जश्न मना रहे थे. शैलेश की तबियत दो जनवरी की सुबह से खराब होने लगी तो परिजनों ने इलाज कराया. इलाज के दौरान शैलेश की मौत हो गयी. उधर बाबूराम मुर्मू की भी तबीयत मंगलवार से बिगड़ी और दम तोड़ दिया. वहीं आसना गांव के राजेश हांसदा की भी तबीयत खराब है, जिसका इलाज बड़जोरी में चल रहा है. उसकी स्थिति नाजुक है. बताया जा रहा कि सभी लोग अंग्रेजी शराब पीये थे. शराब एक ही दुकान से खरीदी गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement