22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकुड़िया में छाया रहा मंदिर सुरक्षा का मामला

पाकुड़िया : थाना प्रांगण पाकुड़िया में बुधवार को कॉफी विथ कॉप कार्यक्रम का आयोजन थाना प्रभारी नन्द कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुआ. बैठक में मंदिर की सुरक्षा चाक चौबंद को लेकर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में थाना प्रभारी श्री सिंह ने प्रखंड के प्रमुख मंदिरों की सूची तैयार की तथा मंदिर समितियों को एक-एक […]

पाकुड़िया : थाना प्रांगण पाकुड़िया में बुधवार को कॉफी विथ कॉप कार्यक्रम का आयोजन थाना प्रभारी नन्द कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुआ. बैठक में मंदिर की सुरक्षा चाक चौबंद को लेकर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में थाना प्रभारी श्री सिंह ने प्रखंड के प्रमुख मंदिरों की सूची तैयार की तथा मंदिर समितियों को एक-एक कर रजिस्टर दिया.

रजिस्टर में मंदिर समिति के सदस्यों का नाम, मोबाइल नंबर, मंदिर में स्थापित प्रतिमा, जेवरात व कीमती सामानों की सूची का ब्योरा संधारण कर रजिस्टर को थाना में जमा करने का निर्देश दिया. मंदिर समिति को ये सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया कि समिति की ओर से प्रतिदिन अलग अलग सदस्य रात्रि में मंदिर की पहरेदारी करेंगे. इस कार्य में थाना की ओर से ग्रामीण चौकीदार पहरेदारी में सहयोग करेंगे. बैठक में विचार विमर्श के बाद थाना प्रभारी ने पाकुड़िया स्थित प्रमुख मंदिरों में सीसीटीवी कैमरा यथाशीघ्र लगाकर थाना को सूचित करने का निर्देश दिया.

बैठक में पूर्व प्रमुख सोहन भगत, हरिबंश चौबे, लाल मोहम्मद अंसारी, सांसद प्रतिनिधि खुर्शेद आलम, अली अहमद, अरुण कुमार झा, दीपक साह, ज्ञान चंद्र साह आदि उपस्थित थे. पाकुड़िया में तालाब के किनारे पीसीसी सड़क पर अतिक्रमित जर्जर बस को सड़क से हटाने की मांग की गयी. थाना प्रभारी श्री सिंह ने इन सभी समस्याओं पर त्वरित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें