22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्राॅसिंग जाम में एक घंटे फंसी रहीं छह ट्रेनें

आरा : स्थानीय रेलवे स्टेशन के पूर्वी रेलवे क्राॅसिंग जाम होने के कारण एक घंटे तक छह ट्रेनें फंसी रहीं. अप में आरा से नेउरा तक सिग्नल के इंतजार में ट्रेनें रुकी रहीं. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद रेलवे क्राॅसिंग को बंद किया गया. इसके बाद अप व डाउन लाइन में ट्रेनों का […]

आरा : स्थानीय रेलवे स्टेशन के पूर्वी रेलवे क्राॅसिंग जाम होने के कारण एक घंटे तक छह ट्रेनें फंसी रहीं. अप में आरा से नेउरा तक सिग्नल के इंतजार में ट्रेनें रुकी रहीं. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद रेलवे क्राॅसिंग को बंद किया गया. इसके बाद अप व डाउन लाइन में ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ. जानकारी के मुताबिक बुधवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे कई ट्रेनों के लगातार गुजरने के बाद दोनों तरफ से वाहनों की लंबी कतार लग गयी.

ऐसे में जब रेलवे क्राॅसिंग खुला, तो वाहन चालक आगे निकलने के चक्कर में जैसे- तैसे वाहनों को निकालने लगे. इसके कारण क्राॅसिंग के बीचो-बीच वाहन फंस गये. क्राॅसिंग को दोबारा बंद करवाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. करीब एक घंटे बाद रेलवे क्राॅसिंग पर लगे जाम को हटाया गया. इसके बाद क्राॅसिंग बंद कराया गया. इधर, लाइन क्लीयर होने के इंतजार में 63263 अप पटना-मुगलसराय पैसेंजर, 53211 पटना-सासाराम पैसेंजर, 19064 अप दानापुर-उधना एक्सप्रेस, 12317 अप सियालदह-अमृतसर अकालतख्त एक्सप्रेस व डाउन लाइन में 63220 पटना-रघुनाथपुर पैसेंजर ट्रेन फंसी रही. इसके कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें