सहरसा : सूबे के मुखिया व जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विकास समीक्षा यात्रा के क्रम में गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. वे गुरुवार को दोपहर करीब 01.45 बजे मधेपुरा के सिंहेश्वर से हेलीकॉप्टर द्वारा दो बजे कहरा प्रखंड के सुलिंदाबाद आयेंगे. यहां हेलीपैड का निर्माण कराया गया है़ यहीं गार्ड ऑफ ऑनर लेने के बाद मुख्यमंत्री सुलिंदाबाद गांव के वार्ड नंबर पांच के मुसहरी टोल के लिए रवाना होंगे. मुसहरी टोल के भ्रमण के बाद वे गांव में बने मंच से सभा को संबोधित करेंगे.
इस दौरान सीएम करोड़ों की विकास योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन भी करेंगे. डीएम नवदीप शुक्ला ने बताया कि सीएम के आगमन को लेकर सारी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. इधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुलिंदाबाद मुसहरी टोला आगमन को लेकर प्रशासन की ओर से मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना की युद्ध स्तर पर तैयारी की गयी है़
जहां सीएम सात निश्चय योजना के तहत खुले में शौचमुक्त, पक्की गली नाली, हर घर नल जल व शत प्रतिशत विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करने का जायजा लेंगे. साथ ही क्षेत्र भम्रण के दौरान लोगों से भी मिलेंगे, जो कार्य इस टोला कई सालों में नहीं हो सका, वह कार्य महज 10 दिन में पूरा हो गया़ है.
कार्यक्रम को ले चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चार जनवरी के आगमन को लेकर कार्यक्रम स्थल सुलिंदाबाद गांव में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है़ बुधवार से गांव की सड़कों एवं गलियों पर बिहार पुलिस के जवान गश्त कर रहे हैं. इस दौरान बन रहे सभा मंच, मुख्य पथ तथा कार्यक्रम स्थल की ओर जाने वाली हर सड़कों की मेटल डिटेक्टर से जांच की गई़ वार्ड नंबर पांच मुसहरी टोला जाने वाली सड़कों एवं गलियों पर भी मेटल डिटेक्टर से जांच की जा रही है.
एसपी अश्विनी कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर दूसरे जिलों से भी पुलिस बल मंगाया गया है़ उनके आगमन से पूर्व भी मेटल डिटेक्टर से जांच की जाएगी़ कार्यक्रम को ले सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है. विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए पांच दर्जन से अधिक दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. बड़ी संख्या में पुलिस बल भी लगाये गये हैं. जारी आदेश में कहा गया है कि गुलदस्ता, माला की जांच के बाद ही कोई सीएम को भेंट कर सकेगा. सिविल सर्जन समेत अन्य विभागों के अधिकारी को पूरी तैयारी के साथ मौके पर मौजूद रहने का आदेश दिया गया है.
योजनाओं की मिलेगी सौगात: विकास कार्य की समीक्षा यात्रा पर आज मुख्यमंत्री करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेगें. जिला योजना कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री करोड़ों की लागत से बनी विभिन्न विभागों के करीब दर्जनों योजना का उद्घाटन करेगें. वहीं करोड़ों की लागत से बनने वाली विभिन्न विभागों की करीब दो दर्जन योजनाओं का शिलान्यास भी करेगें. इधर सभा स्थल पर सात निश्चय योजना सहित अन्य योजना की जानकारी भी लगे स्टॉल के माध्यम से आमलोगों को दी जाएगी.
जदयू कार्यकर्ताओं में है उत्साह: प्रभारी डीएम नवदीप शुक्ल व एसपी अश्विनी कुमार खुद हर तैयारी पर पैनी नजर रखे हुए है. डीएम व एसपी के देखरेख में कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये है. सीएम के आगमन को लेकर जदयू नेताओं में भी गजब का उत्साह देखा जा रहा हैं. जदयू के विधायक रत्नेश सादा भी कार्यक्रम का जायजा लेने पहुंचे है. उनके भव्य स्वागत की तैयारी की जा रही हैं. कहरा प्रखंड का सुलिंदाबाद हाइटेक गांव के रूप में दिख रहा है.
यातायात व्यवस्था व पार्किंग निर्धारित
रिफ्यूजी चौक, चांदनी चौक से सुलिंदाबाद पहुंचने के लिए तीन पार्किंग स्थल बनाये गये है. सुलिंदाबाद वार्ड नंबर पांच के पूर्व बम यादव के चिमनी, सर्वा ढाला मुख्य सड़क से दायें व सर्वा ढ़ाला से पूर्व सीमेंट गोदाम के पास वाहन की पार्किंग की जा सकती है. इस रूट पर वैकल्पिक मार्ग के तहत सभी वाहन सर्वा ढ़ाला से बायपास होते हुए कोरलाही से सभा स्थल की तरफ होगा.
परमिनियां से सभा स्थल की तरफ जाने के लिए वाहनों का पार्किंग स्थल सुलिंदाबाद वार्ड नंबर तीन से सौ मीटर पहले खाली खेत में बनाया गया है. दोपहर एक बजे के बाद इन मार्गों से पैदल प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.
तिवारी टोला चौक, सहरसा बस्ती, बैजनाथपुर, सौरबाजार, पतरघट से आने वाली वाहनों के लिए कोरलाही से सुलिंदाबाद आने वाली रोड में सड़क के दायी ओर रेलवे ढ़ाला से सौ मीटर पूर्व मन्नू मारवाड़ी के बाउंड्री के अंदर पार्किंग की व्यवस्था की गयी है.
सिमरी बख्तियारपुर, सोनवर्षा कचहरी व दिवारी की तरफ से आने वाली वाहनों के लिए सुलिंदाबाद वार्ड नंबर दो स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय के परिसर में पार्किंग.
सीएम मिनट टू मिनट
2.00 बजे – वार्ड नंबर पांच का भ्रमण सीएम द्वारा- अवधि 30 मिनट
2.30 बजे – मंच पर आगमन एवं पुष्प गुच्छ से स्वागत- अवधि 5 मिनट
2.35 बजे – जिला पदाधिकारी का स्वागत भाषण – अवधि 5 मिनट
2.40 बजे- जन जागरूकता गीत- अवधि पांच मिनट
2.45 बजे – योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन- अवधि तीन मिनट
2.48 बजे – पुस्तिका का विमोचन- अवधि तीन मिनट
2.51 बजे – पुलिस महानिदेशक का संबोधन- अवधि 5 मिनट
2.56 बजे – मुख्य सचिव का संबोधन- अवधि 5 मिनट
3.01 बजे – स्थानीय विधायक का संबोधन- अवधि 5 मिनट
3.06 बजे – आपदा मंत्री का संबोधन- अवधि पांच मिनट
3.11 बजे – प्रभारी मंत्री का संबोधन- अवधि सात मिनट
3.18 बजे – मुख्यमंत्री का संबोधन
4.00 बजे – धन्यवाद ज्ञापन