19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाल विवाह व दहेज के खिलाफ चलाएं आंदोलन

मीना मंच एवं बाल संसद का कार्यक्रम करपी (अरवल) : दहेज प्रथा एवं बाल विवाह को समाप्त करने के लिए एक सामाजिक स्तर पर जन आंदोलन चलाने की जरूरत है. दहेज अभिशाप है जो समाज को प्रेरित करता है. उक्त बातें अरवल जिला पदाधिकारी सतीश कुमार सिंह ने करपी प्रखंड मुख्यालय स्थित इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय […]

मीना मंच एवं बाल संसद का कार्यक्रम

करपी (अरवल) : दहेज प्रथा एवं बाल विवाह को समाप्त करने के लिए एक सामाजिक स्तर पर जन आंदोलन चलाने की जरूरत है. दहेज अभिशाप है जो समाज को प्रेरित करता है. उक्त बातें अरवल जिला पदाधिकारी सतीश कुमार सिंह ने करपी प्रखंड मुख्यालय स्थित इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय के प्रांगण में मीना मंच एवं बाल संसद के आयोजित कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर कहीं. उन्होंने कहा कि सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ सरकार द्वारा बड़े स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है.
डीएम ने कहा कि बिना दहेज के होने वाली शादी में जिला प्रशासन के लोग भी शामिल होंगे. साथ ही कहा कि बिना दहेज के होने वाली शादी को जिला प्रशासन द्वारा पुरस्कृत भी किया जायेगा. उन्होंने कहा कि बहुत सारी समस्याओं की जड़ दहेज है. अगर आप बेटा-बेटी को पढ़ाने-लिखाने में फर्क नहीं करते हैं परंतु आज दहेज के कारण लोग बेटा और बेटी में फर्क महसूस करने लगते हैं, डीएम ने लोगों से अपील की कि आप लोग भी दहेज युक्त शादी में सम्मिलित न हो. पूरे विश्व में बिहार ही एक ऐसा राज्य है जहां इस सामाजिक कुरीति के खिलाफ बहुत बड़े स्तर पर जन आंदोलन चलाया जा रहा है. यह एक सामाजिक आंदोलन है.
जिलाधिकारी ने लोगों से 21 जनवरी को इस सामाजिक कुरीति के खिलाफ होने वाली मानव शृंखला में सभी लोगों से शामिल होने की अपील की. उन्होंने उम्मीद जतायी कि जिस तरह से शराबबंदी का कानून सफल हो गया. उसी तरह यह भी सामाजिक कुरीति के खिलाफ चलाया जाने वाला सामाजिक आंदोलन सफल हो जायेगा. इसके पूर्व प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय खजूरी के छात्राओं ने दहेज प्रथा एवं बाल विवाह पर नाट्य मंचन कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
नाट्य मंचन के द्वारा दिखाया गया कि बाल विवाह एवं दहेज प्रथा समाज में फैली हुई ऐसी कुरीति है जो बेटे-बेटियों में हीन भावना पैदा करती है. इस अवसर पर जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद , जिला शिक्षा पदाधिकारी कृष्ण कुमार, करपी प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश्वर कुमार, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि राधेश्याम शर्मा, कन्या मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापिका कुंती देवी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नईम अख्तर, मध्य विद्यालय दक्षिण वारी मठिया की मीना मंच की संयोजिका नूर फातिमा समेत कई लोगों ने संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बीआरपी जितेंद्र कुमार ने की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें