मुजफ्फरनगर(उप्र) : उत्तर प्रदेश के खतौली विधानसभा सीट से विधायक विक्रम सैनी के बयान पर बवाल मचा है. भाजपा के कई नेताओं ने इस चुप्पी साध ली तो कांग्रेस समेत दूसरी विरोधी पार्टियां भाजपा पर निशाना साध रही हैं. एक सभा में विक्रम सैनी ने कहा, भारत हिंदुओं का देश है क्योंकि इसे हिंदुस्तान के नाम से जाना जाता है. सैनी यहीं नहीं रूके उन्होंने खुद को कट्टर हिंदुवादी बताते हुए ‘दाढ़ी’ पर टिप्पणी की है.
Advertisement
भाजपा नेता बोले, हिंदुओं का देश है भारत
मुजफ्फरनगर(उप्र) : उत्तर प्रदेश के खतौली विधानसभा सीट से विधायक विक्रम सैनी के बयान पर बवाल मचा है. भाजपा के कई नेताओं ने इस चुप्पी साध ली तो कांग्रेस समेत दूसरी विरोधी पार्टियां भाजपा पर निशाना साध रही हैं. एक सभा में विक्रम सैनी ने कहा, भारत हिंदुओं का देश है क्योंकि इसे हिंदुस्तान के […]
उन्होंने कहा है कि ‘कुछ नालायक नेताओं ने बिना दाढ़ी वालों को यहां रोक दिया था, तो आज हम मुसीबत में हैँ. ये भी अगर चले जाते तो ये सारी जमीन हमलोगों की होती. उन्होंने कहा कि कुछ नालायक नेताओं ने कुछ मुसलमानों को भारत में रहने की अनुमति दे दी. सैनी ने दावा किया है कि विभाजन के समय, उनके (मुसलमानों के) रुक जाने के कारण हिंदू देश में समस्याओं का सामना कर रहे है. यदि वे (मुसलमान) भारत में नहीं रूके होते तो करोडों की सम्पत्ति हिंदुओं की होती.
इस बयान पर विवाद के बाद जब सैनी से बातचीत के लिए संपर्क किया गया तो उन्होंने व्यस्तता का हवाला देते हुए टिप्पणी से इनकार कर दिया. सैनी ने गोहत्या करने या गाय का अपमान करने वालों की हड्डियां तोडने की पिछले साल धमकी दी थी जिससे विवाद पैदा हो गया था. सैनी 2013 मुजफ्फरनगर मामले में आरोपी हैं और उन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत हिरासत में रखा गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement